21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivah Panchami 2021: कल है विवाह पंचमी, मनचाहा वर पाने के लिए करें ये उपाय

Vivah Panchami 2021: कल यानी 8 दिसंबर को विवाह पंचमी है. यह वही दिन है जब भगवान राम व माता सीता विवाह के पावन बंधन में बंधे थे.इस दिन राम मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाता है.

Vivah Panchami 2021: मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (Shukla Paksha Panchami) के दिन विवाह पंचमी (Vivah Panchami 2021) पर्व मनाया जाता है.

Also Read: Vivah Panchami 2021 : विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आ रही हर बाधा होगी दूर

यह वही दिन है जब भगवान राम व माता सीता विवाह के पावन बंधन में बंधे थे.इस दिन राम मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाता है. भगवान राम और माता सीता भारतीय जनमानस में प्रेम, समर्पण, उदात्त मूल्य और आदर्श के परिचायक पति-पत्नी हैं। राम और सीता जैसा समर्पण पुराणों में विरले ही देखने को मिल जात हैं.

Vivah Panchami 2021: शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तिथि आरंभ- 07 दिसंबर 2021 को रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तिथि समाप्त- 08 दिसंबर 2021 को रात 09 बजकर 25 मिनट पर

Vivah Panchami 2021: मिलता है मनचाहा वर

इस दिन भगवान श्री राम और माता सीता की पूजा-अर्चना और उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री राम और माता सीता की श्रद्धापूर्वक पूजा-अराधना करने से मनचाहा वर की प्राप्ति होती है. विवाहितों के सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Vivah Panchami 2021: पूजन विधि

  • पंचमी तिथि को प्रातः उठकर स्नानादि करने के पश्चात भगवान राम का ध्यान करें

  • एक चौकी पर गंगाजल छिड़ककर उसे शुद्ध करें और आसन बिछाएं

  • अब चौकी पर भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें

  • राम जी को पीले और सीता जी को लाल वस्त्र अर्पित करें

  • अब दीप प्रज्वलित करके तिलक करें और फल-फूल नैवेद्य अर्पित करते हुए पूजन करें

  • इस दिन पूजन के दौरान बालकाण्ड में दिए गए विवाह प्रसंग का पाठ करना चाहिए

  • इसके साथ ही इस दिन रामचरितमानस का पाठ करने से घर में सुख-शांति आती है

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें