Vivah Panchami 2021: आज है विवाह पंचमी, शादी में आ रही हैं अड़चनें तो करें ये उपाय, मिलेगा सुखी वैवाहिक जीवन

Vivah Panchami 2021: आज विवाह पंचमी है. मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और मां सीता का पूजन करने से सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 5:30 AM

Vivah Panchami 2021: धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीराम और देवी सीता का विवाह त्रेतायुग में मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ था। इसलिए इस तिथि को विवाह पंचमी (Vivah Panchami 2021) के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और मां सीता का पूजन करने से सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति होती है. जिन लोगों के विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही हो उन्हें इस दिन जरूर पूजन करना चाहिए.

Vivah Panchami 2021: शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तिथि आरंभ- 07 दिसंबर 2021 को रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तिथि समाप्त- 08 दिसंबर 2021 को रात 09 बजकर 25 मिनट पर

विवाह में आ रही है अड़चन तो करें ये जाप

यदि विवाह (Vivah Panchami 2021) में बार-बार अड़चने आ रही हैं तो 8 दिसंबर को श्रीरामचरित मानस की इस चौपाई का जाप कम से कम 108 बार करें

  • मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर साँवरो।

    करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो॥

    एहि भाँति गौरि असीस सुनि सिय सहित हियँ हरषीं अली।

    तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि मुदित मन मंदिर चली॥

पूजा विधि

इस दिन (Vivah Panchami 2021) ब्रह्म बेला में उठें और नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान करें. अब आमचन कर अपने आप को शुद्ध करें. तत्पश्चात, स्वच्छ वस्त्र धारण कर सर्वप्रथम भगवान भास्कर को जल का अर्घ्य दें. फिर एक चौकी पर राम जानकी की प्रतिमा अथवा चित्र स्थापित कर फल, फूल, धूप, दीप, दूर्वा आदि से पूजा -वंदना करें. साधक रामचरितमानस या रामायण का पाठ कर सकते हैं. अंत में आरती अर्चना कर पूजा संपन्न करें.

इस दिन से शुरू होगा खरमास

खरमास (Kharmaas 2021) का महीना 14 दिसंबर से शुरू होगा. वह एक महीने बाद यानी 14 जनवरी 2022 को समाप्त होगा. इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे. ऐसी मान्यता है कि इस माह सूर्य देव की गति धीमी हो जाती है। इस कारण कोई भी शुभ काम सफल नहीं होते.

Next Article

Exit mobile version