Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी आज, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए इस दिन जरूर करें ये उपाय

Vivah Panchami 2023: सनातन परंपरा में देवी देवताओं के प्राकट्य उत्सव या विवाह उत्सव को एक त्योहार, व्रत उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं. उसी परंपरा में आज भी भगवान राम जानकी का विवाह उत्सव बड़े ही धूम धाम से हम लोग मनाते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | December 17, 2023 7:55 AM

Vivah Panchami 2023 Upay In Hindi: सनातन धर्म में विवाह पंचमी को लेकर अपार आस्था है. विवाह पंचमी का पर्व हर साल मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. विवाह पंचमी इस साल आज यानि 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को है, इस दिन अयोध्या के राजा प्रभु श्री राम और जनक दुलारी माता सीता का विवाह हुआ था, इसलिए विवाह पंचमी के पर्व को भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. सनातन परंपरा में देवी देवताओं के प्राकट्य उत्सव या विवाह उत्सव को एक त्योहार, व्रत उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं. उसी परंपरा में आज भी भगवान राम जानकी का विवाह उत्सव बड़े ही धूम धाम से हम लोग मनाते हैं.

सुखी दांपत्य जीवन के लिए उपाय

धार्मिक मान्यता के अनुसार विवाह पंचमी का दिन शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन इस दिन कुछ उपाय करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. विवाह पंचमी पर सुखी दांपत्य जीवन और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सरल उपायों के बारे में बताया गया है. यदि दांपत्य जीवन में प्रेम में कमी हो रही है या पत्नी-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है, तो विवाह पंचमी के दिन पत्नी-पत्नी एक साथ मिलकर रामचरितमान में वर्णित राम-सीता विवाह प्रसंग का पाठ करें, इससे शादीशुदा जीवन में मिठास घुलने लगती है.

विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उपाय

यदि शादी योग्य युवक या युवती के विवाह में समस्या आ रही या फिर बार-बार रिश्ता पक्का करने के बाद टूट जा रहा है. ऐसी स्थिति में विवाह पंचमी के दिन विधि विधान से भगवान राम और माता सीता का विवाह कराएं. ऐसा करने से कुंडली में विवाह संबंधित दोष समाप्त होता है.

Also Read: Mokshada Ekadashi 2023: कब है मोक्षदा एकादशी? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और पारण का समय
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए उपाय

यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं. प्रेम विवाह करने में कोई बाधा आ रही हो तो विवाह पचंमी के दिन सुहाग की सामग्री सीता माता के चरणों में अर्पित करें और मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करें. फिर अगले दिन ये सभी सामग्री किसी सुहागिन महिला को दे दें, इससे जल्द ही प्रेम विवाह के योग बनेंगे.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version