Vivah Muhurat 2021: अगले महीने इस दिन से बजने लगेगी शहनाई, जानिए किस तारीख को बन रहा विवाह का शुभ मुहूर्त
Vivah Muhurat 2021: 14 नवंबर 2021 को देवउठनी एकादशी है. इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. देवउठनी ग्यारह के ठीक एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को माता तुलसी और सालिग्राम का विवाह हिन्दू धर्म के हर घर में संपन्न होगा. इसके बाद अगले दो माह में 14 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं.
Vivah Muhurat: चार माह का चातुर्मास पूरा होने को है, इस दौरान 14 नवंबर को देवउठनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. इसके बाद से शुभ विवाह की लग्न का शुभारंभ हो जाएगा. जानकारों की मानें तो अगले महीने 19 नवंबर से 1 4 दिसंबर के बीच कुल 12 दिन शादियों का शुभ मुहूर्त है.
तुलसी-सालिग्राम विवाह से होगी शुरुआत
देवउठनी ग्यारह के ठीक एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को माता तुलसी और सालिग्राम का विवाह हिन्दू धर्म के हर घर में संपन्न होगा. इसके बाद अगले दो माह में 14 दिन विवाह के लिए शुभ माने गए हैं. इनमें विवाह या दूसरे शुभ कार्य आयोजित किए जा सकेंगे. इसके बाद 14 दिसंबर से खरमास या मलमास शुरू हो जाएंगे, जो अगले साल मकर संक्रांति तक रहेगा, जिस दौरान एक बार फिर शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी.
विवाह के शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म में विवाह का पहला मुहूर्त 15 नवंबर 2021 को है. नवंबर माह में कुल 7 शुभ मुहूर्त और दिसंबर 2021 में कुल 6 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी तारीख को शुभ मुहूर्त हैं?
नवंबर के विवाह मुहूर्त
-
15 नवंबर 2021, सोमवार
-
16 नवंबर 2021, मंगलवार
-
20 नवंबर 2021, शनिवार
-
21 नवंबर 2021, रविवार
-
28 नवंबर 2021, रविवार
-
29 नवंबर 2021, सोमवार
-
30 नवंबर 2021, मंगलवार
दिसंबर के विवाह मुहूर्त
-
1 दिसंबर 2021, बुधवार
-
2 दिसंबर 2021, गुरुवार
-
6 दिसंबर 2021, सोमवार
-
7 दिसंबर 2021, मंगवार
-
11 दिसंबर 2021, शनिवार
-
13 दिसंबर 2021, सोमवार
अगर, दिसंबर महीने में भी शादी में चूक गए तो घबराने के जरूरत नहीं है. अगले साल 14 जनवरी से फिर शुभ विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा.
2022 के मुहूर्त
-
जनवरी : 15, 20,23,24,27,28,29,30
-
फरवरी : 5,6,11,12,18,19,22
4 और 9 मार्च को भी शुभ विवाह का योग है. वहीं, 14, 17, 21 और 22 अप्रैल को भी शादी की तिथि है. इसके अलावा, 11, 12, 18, 20 और 25 मई को भी शुभ विवाह का मुहूर्त है. 16, 10,12 15, 16 और जून के अलावा, 3, 6, 8, 10, 11 और 14 जुलाई को भी शुभ विवाह किया जा सकता है। इसके बाद फिर नवंबर, 2022 में ही विवाह का मुहूर्त निकलेगा.