25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17.9 करोड़ का घर खरीदने की खबरों पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- बेरोजगार बॉलिवुडियों का आभारी हूं

विवेक अग्निहोत्री ने अपने कथित फैंसी अपार्टमेंट की कथित तस्वीरों वाली एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ट्वीट किया, “मैं वास्तव में सभी कांग्रेसियों, आपिया और बेरोजगार बॉलीवुडियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए हर रोज नए अपार्टमेंट बनाए और उन्हें लक्जरी फर्नीचर से सुसज्जित किया.

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार फिर उन्होंने अफवाहों को दरकिनार करते हुए इंस्टाग्राम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में खबरें थी कि द कश्मीर फाइल्स की शानदार सफलता के बाद उन्होंने मुंबई में 17.9 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. बता दें कि उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. ऐसी रिपोर्ट्स पर डायरेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है.

विवेक अग्निहोत्री ने ऐसे दिया जवाब

विवेक अग्निहोत्री ने अपने कथित फैंसी अपार्टमेंट की कथित तस्वीरों वाली एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ट्वीट किया, “मैं वास्तव में सभी कांग्रेसियों, आपिया और बेरोजगार बॉलीवुडियों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए हर रोज नए अपार्टमेंट बनाए और उन्हें लक्जरी फर्नीचर से सुसज्जित किया. मुझे 10 जनपथ से आया सोफा बहुत पसंद आया.” उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

17.9 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदने को लेकर आई थी खबरें

कुछ महीने पहले एक वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विवेक और उनकी पत्नी-अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने वर्सोवा के पार्थेनॉन टावर्स की 30वीं मंजिल पर एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है, जिसे एक्स्टसी रियल्टी द्वारा विकसित किया गया है. यह अपार्टमेंट 3,258 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और तीन कार पार्किंग स्लॉट के साथ आता है. इसे कपल ने 17.9 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन अब विवेक अग्निहोत्री ने साफ कर दिया है कि उन्होंने ऐसा कोई अपार्टमेंट नहीं खरीदा है.

नदव लापिद के बयान पर मचा था बवाल

बता दें कि पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स उस समय एक बार फिर सुर्खियों में आ गई थी जब 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने इसे ‘दुष्प्रचार करने वाली‘ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया था. जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था. उन्होंने कहा था कि, ”यह हमें एक दुष्प्रचार वाली और भद्दी फिल्म की तरह लगी जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कलात्मक और प्रतिस्पर्धी खंड के लिए अनुपयुक्त थी.”

Also Read: Amitabh Bachchan: कभी मरीन ड्राइव की बेंच पर रात गुजारते थे अमिताभ बच्चन, फिर इस तरह बने शहंशाह
विवेक अग्निहोत्री ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा था, ‘मैं दुनिया के विद्वानों और ‘शहरी नक्सलियों’ के साथ ही इजराइल से आये महान फिल्मकार को चुनौती देता हूं कि वे यदि साबित कर देंगे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का एक भी दृश्य, संवाद या घटनाक्रम पूरी तरह सच नहीं है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा. मैं झुकने वाला नहीं हूं. आप जितने फतवे चाहें, जारी करें, लेकिन मैं लड़ता रहूंगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें