Vivek Agnihotri ने फिल्मफेयर अवॉर्ड से किया किनारा, 7 नॉमिनेशन मिलने के बाद जताई नाराजगी, बोले-सिर्फ हंगामा…

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा. विवेक लिखते है, मुझे मीडिया से पता चला कि #TheKashmirFiles को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

By Divya Keshri | April 27, 2023 1:17 PM

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए खूब सारी तारीफें मिली है. इस मूवी को जिसने भी देखा, उसने प्रशंसा की. 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में (68th Filmfare Awards 2023) में कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए विवेक अग्निहोत्री को नॉमिनेट किया गया. इस मूवी को सात श्रेणियों में नामांकित किया गया है. लेकिन विवेक ने फिल्मफेयर नामांकन के बारे में एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते बड़ी बात कह दी है.

विवेक अग्निहोत्री का पोस्ट हो रहा वायरल

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा. विवेक लिखते है, मुझे मीडिया से पता चला कि #TheKashmirFiles को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक इन अनैतिक और सिनेमा विरोधी पुरस्कारों का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं. इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई.


फिल्मफेयर के मुताबिक…

विवेक अग्निहोत्री लिखते है, फिल्मफेयर के मुताबिक स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है. कोई मायने नहीं रखता. इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनैतिक दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है. संजय भंसाली आलिया भट्ट की तरह दिखते हैं, सूरज मिस्टर बच्चन की तरह और अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन की तरह. ऐसा नहीं है कि एक फिल्म निर्माता की गरिमा फिल्मफेयर पुरस्कारों से आती है लेकिन इस अपमानजनक व्यवस्था को समाप्त होना चाहिए.

Also Read: एयरपोर्ट पर फैंस ने घेरा सलमान खान को, बॉडीगार्ड शेरा ने लोगों से की धक्का-मुक्की, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
सिर्फ हंगामा खड़ा करना…

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लिखते है, मैं किसी भी दमनकारी और भ्रष्ट प्रणाली या पुरस्कारों का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं जो लेखकों, निर्देशकों और फिल्म के अन्य एचओडी और चालक दल के सदस्यों को सितारों के नीचे और/या गुलामों के रूप में मानते हैं. वो आगे दुष्यंत कुमार के लाइन्स को लिखते है, सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और इसमें नाना पाटेकर और कांतारा एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा है. फिल्म की निर्माता और सह-अभिनेता पल्लवी जोशी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूवी 15 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version