14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरूम में माइक बंद करना भूल गए विवेक रामास्वामी, 1 लाख लोगों ने सुनी वह आवाज, एलन मस्क ने ऐसे किया रिएक्ट

Vivek Ramaswamy caught in embarrassing pissgate moment - एलन मस्क इन्फोवार्स के संस्थापक एलेक्स जोन्स को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बहाल करने के अपने तर्क पर चर्चा कर रहे थे. रामास्वामी ने कहा- सज्जनों, मुझे जाना होगा. लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, बहते पानी की एक आवाज सुनाई दी

Vivek Ramaswamy PissGate : भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को हाल ही में एक्स स्पेसेस कार्यक्रम में, जिसमें एक लाख से अधिक श्रोता एकत्र हुए, एक अजीब क्षण का अनुभव हुआ. यह कार्यक्रम, जिसमें एलन मस्क और एलेक्स जोन्स जैसे खबरों में रहनेवाले लोग शामिल थे, उस समय हलचल मच गई जब रामास्वामी को बातचीत के बीच में ही माफी मांगनी पड़ी.

क्या है मामला?

दरअसल, एलन मस्क इन्फोवार्स के संस्थापक एलेक्स जोन्स को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बहाल करने के अपने तर्क पर चर्चा कर रहे थे. रामास्वामी ने विनम्र स्वर में कहा- सज्जनों, मुझे जाना होगा. लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, बहते पानी की एक अचूक आवाज सुनाई दी.

Also Read: Elon Musk ने बहाल किया एलेक्स जोन्स का X अकाउंट, दोनों के बीच टशन की वजह जानते हैं आप?

अनजाने व्यवधान के लिए माफी

एलेक्स जोन्स ने इसपर तुरंत टिप्पणी की, किसी का फोन बाथरूम में है. होस्ट मारियो नवाफल ने उस आवाज के सोर्स की पहचान करते हुए कहा- विवेक, यह आपका फोन है. लेकिन मैं आपको म्यूट नहीं कर पा रहा हूं. वापस अाने पर, रामास्वामी ने अनजाने व्यवधान के लिए माफी मांगी.

मजेदार रिएक्शंस की लग गई झड़ी

एलन मस्क ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, मुझे उम्मीद है कि अब आप बेहतर महसूस करेंगे, जिस पर रामास्वामी ने आश्वासन दिया, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. इस घटना के बाद मजाकिया रिएक्शंस की झड़ी लग गई. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, यह शायद प्रसारण का सबसे बुद्धिमान हिस्सा था. एक अन्य यूजर ने कहा- मुझे लगता है कि यह वास्तव में पहला उम्मीदवार है जिसे हमने पेशाब करते हुए सुना है.

Also Read: What Is Moye Moye: मोये मोये ट्रेंड क्या है और यह सोशल मीडिया पर क्यों छा गया है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें