Vivo Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी का प्रोमो जारी, अनोखे अंदाज में नजर आये एमएस धोनी, देखें वीडियो
कोरोना महामारी के कारण दो साल तक प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है. जिसमें एक बार फिर से देश के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी दांव लगाते नजर आयेंगे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के थाला महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान के अंदर हों या बाहर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस समय भी धोनी ट्रेंड में हैं. दरअसल प्रो कबड्डी लीग (vivo Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन का प्रोमो जारी कर दिया गया है. जिसमें एमएस धोनी अनोखे अवतार में नजर आ रहे हैं.
कोरोना महामारी के कारण दो साल तक प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है. जिसमें एक बार फिर से देश के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी दांव लगाते नजर आयेंगे.
.@msdhoni ne kaha – ‘Bhidega toh badhega.. tu #LePanga!' 👊
Captain Cool ne lagaaya action ka naara, kya aap hai ready?#vivoProKabaddisback I Starts Dec 22 I Star Sports Network and Disney+ Hotstar pic.twitter.com/KPIHolGARk
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 5, 2021
प्रो कबड्डी लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने नये सीजन का प्रोमो जारी किया है. जिसमें एमएस धोनी डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही धोनी लोगों को लड़ने के लिए प्रेरित करते दिख रहे हैं. प्रोमो की थीम…तू ले पंगा है, तो इसका स्लोगन… भिड़ेगा तो बढ़ेगा है.
Also Read: प्रो कबड्डी लीग में प्रदीप नरवाल पर लगा करोड़ो का दांव, बने PKL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
प्रोमो में धोनी कहते दिखाई देते हैं कि भिड़ेगा…भिड़ से जो भिड़ेगा…तभी तो लड़ना सिखेगा. जिंदगी है खेल कबड्डी…अड़ेगा वहीं बदलेगा…धोनी उसके बाद कहते हैं ले पंगा…बस हाथों से पकड़ेगा…हिम्मत से जकड़ेगा…जीतेगा वहीं दुनिया…जो शेर चाल चलेगा. उठेगा…चढ़ेगा…गिरेगा…तू ले पंगा. धोनी आगे कहते नजर आते हैं कि जिंदगी हो या कबड्डी भिड़ना है जरूरी. दो साल बाद लौटकर आ रहा है. वही पंगा और वही वीवो प्रो कबड्डी.
प्रो कबड्डी लीग 2021 का पूरा शेड्यूल
22 दिसंबर – बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुम्बा, तेलुगू टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवा और बंगाल वारियर बनाम यूपी योद्धा.
23 दिसंबर – दबंग दिल्ली बनाम पुनेरी पलटन, हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट.
24 दिसंबर – यू मुंबा बनाम दबंग दिल्ली, तमिल थलाइवा बनाम बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वारियर बनाम गुजरात जाइंट्स.
25 दिसंबर – पटना बनाम यूपी, पुनेरी पलटन बनाम तेलुगू टाइटन्स और जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स.
26 दिसंबर – गुजरात जाइंट्स बनाम दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वारियर.
27 दिसंबर – तमिल थलाइवा बनाम यू मुंबा, यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स.
28 दिसंबर – पुनेरी पलटन बनाम पटना पाइरेट, तेलुगू टाइटन्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स.
29 दिसंबर – दबंग दिल्ली बनाम बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धा बनाम गुजरात जाइंट्स.
30 दिसंबर – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स.
31 दिसंबर – तमिल थलाइवा बनाम पुनेरी पलटन, पटना पाइरेट बनाम बंगाल वारियर्स.
1 जनवरी 2022 – यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवा.
2 जनवरी 2022 – गुजरात जायंट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन बनाम बेंगलुरु बुल्स.
3 जनवरी 2022 – बंगाल वारियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलुगु टाइटंस बनाम पटना पाइरेट्स.
4 जनवरी 2022 – हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुंबा, यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवा.
5 जनवरी 2022 – पुनेरी पलटन बनाम उजरत जायंट्स और दबंग दिल्ली बनाम तेलुगु टाइटन्स.
6 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवा, बेंगलुरु बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स.
7 जनवरी 2022 – बंगाल वारियर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुनेरी पलटन.
8 जनवरी 2022 – यूपी बनाम दिल्ली, यू मुंबा बनाम तेलुगु टाइटन्स और गुजरात जायंट्स बनाम पटना पाइरेट्स.
9 जनवरी 2022 – पुनेरी पलटन बनाम बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा.
10 जनवरी 2022 – तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली.
11 जनवरी 2022 – पटना पाइरेट्स बनाम यू मुंबा और तेलुगु टाइटन्स बनाम गुजरात जायंट्स.
12 जनवरी 2022 – हरियाणा स्टीलर्स बनाम यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली बनाम बेंगलुरु बुल्स.
13 जनवरी 2022 – बंगाल वारियर्स बनाम तमिल थलाइवाज और यू मुंबा बनाम पुनेरी पलटन.
14 जनवरी 2022 – जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्स.
15 जनवरी 2022 – हरियाणा स्टीलर्स बनाम दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा बनाम बंगाल वारियर्स.
16 जनवरी 2022 – तमिल थलाइवाज बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स बनाम बेंगलुरु बुल्स.
17 जनवरी 2022 – पुनेरी पलटन बनाम यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस बनाम बंगाल वॉरियर्स.
18 जनवरी 2022 – दबंग दिल्ली बनाम पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स बनाम यू मुंबा.
19 जनवरी 2022 – हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटंस.
20 जनवरी 2022 – तमिल थलाइवाज बनाम गुजरात जायंट्स.