Vivo V29 Pro की पहली सेल आज से शुरू, पाएं कीमत और ऑफर्स की पूरी जानकारी

वीवो ने कुछ ही दिनों पहले भारत में अपने लेटेस्ट V29 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2023 3:43 PM
an image

Vivo V29 Pro Sale Starts Today: वीवो के स्मार्टफोन्स भारत में काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको खूबसूरत डिजाइन के साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और म्यूजिक एक्सपीरियंस देखने की मिल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दिए Vivo के पोर्टफोलियो में एंट्री सेगमेंट स्मार्टफोन्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और ग्राहक इनमें से अपने बजट और जरुरत के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. Vivo ने भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स का विस्तार करते हुए अपने लेटेस्ट V29 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन और मुख्य तौर पर उन बायर्स को टारगेट करता है जो अपने लिए एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें आपको ज्यादा रैम के साथ पावरफुल प्रोसेसर की तलाश में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें आज Vivo V29 Pro की भारत में पहली सेल शुरू होने वाली है. इस सेल के दौरान ग्राहकों के पास मौका होगा इस स्मार्टफोन को काफी सारे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदने का. ऐसे में अगर आप भी Vivo के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. तो चलिए इन ऑफर्स और इसके स्पेक्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Vivo V29 Pro Specifications

अगर आप Vivo के इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके स्पेक्स के बारे में पता होना बेहद जरुरी है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. केवल यहीं नहीं यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz तक पीडब्लूएम डिमिंग को भी सपोर्ट करता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है.

Also Read: iPhone 13 मिल रहा अब तक की सबसे कम कीमत पर, Amazon Sale में बेमिसाल ऑफर
Vivo V29 Pro Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी करने के लिए एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें Vivo V29 Pro के रियर में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें आपको OIS का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का एक पोर्ट्रेट लेंस भी देखने को मिल जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. यह कैमरा ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. बता दें Vivo V29 Pro में आपको एक 4600mAh की बैटरी मिल जाती है जो कि, 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. आप इस स्मार्टफोन को 50 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं.

Vivo V29 Pro Price and Offers

अगर आप इस स्मार्टफोन को आज खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें फर्स्ट सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. बता दें अगर आप इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदने को सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 39,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. जबकि, कंपनी ने 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 42,999 रपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्टेड किया है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. बता दें सेल के लिए इस स्मार्टफोन को Vivo की ऑफीशियल वेबसाइट, Flipkart, रिलायंस स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर अवेलेबल कराया जाएगा. अब बात करें ऑफर्स की तो इस स्मार्टफोन को ऑनलइन खरीदने पर आपको HDFC और SBI कार्ड के जरिए 3,500 रुपये की इंस्टेंट डिस्काउंट और 3,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस का फायदा मिल सकता है. केवल यहीं नहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन माध्यम से खरीदते हैं तो Vivo इसपर 10 प्रतिशत तक कैशबैक, वी-शील्ड सिक्योरिटी पर 40 प्रतिशत की छूट और 4,000 रुपये का Vivo अपग्रेड बोनस भी दे रहा है.

Also Read: 13,999 रुपये में आया 32MP सेल्फी कैमरा, 3D कर्व्ड स्क्रीन और 16GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन

Exit mobile version