Vivo V29e Review : 30 हजार रुपये की रेंज में आया रंग बदलने वाला वीवो का नया स्मार्टफोन कितना दमदार है?

Vivo V29e की खूबियों की बात करें, तो इसका रेड वेरिएंट UV लाइट की रोशनी में आते ही अपना रंग बदल लेता है और बैक पैनल ब्लैक कलर का हो जाता है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच की FHD प्लस कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ...

By Rajeev Kumar | August 30, 2023 10:15 PM
an image

Vivo V29e Launch Review : अपने शानदार सेल्फी कैमरा के लिए मार्केट में अलग पहचान रखनेवाली कंपनी वीवो ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट Vivo V29e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने यह मोबाइल फोन को 8/128 GB और 8/256 GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. मोबाइल फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Snapdragon 695 प्रॉसेसर का सपोर्ट मिलता है.

Vivo V29e ग्लास बैक रियर के साथ हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन से लैस है. यह सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है.

Also Read: Realme 11X 5G: उम्मीद से कम दाम में आया रियलमी का नया हैंडसेट, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

कीमत की बात की जाए तो Vivo V29e के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. Vivo V29e को कंपनी ने ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं.

Vivo V29e की खूबियों की बात करें, तो इसका रेड वेरिएंट UV लाइट की रोशनी में आते ही अपना रंग बदल लेता है और बैक पैनल ब्लैक कलर का हो जाता है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच की FHD प्लस कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है.

Also Read: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 11 बैंड 5G सपोर्ट के साथ आया Samsung Galaxy F34 5G

वीवो के इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में ऑटो फोकस के साथ 50MP का कैमरा मिलता है. इन सबके साथ ही, वीवो का यह फोन WiFi 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियों के साथ आता है. ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है. V29e की मोटाई 7.5mm और वजन 180.5 ग्राम है.

Exit mobile version