11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IP54 रेटिंग और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y17s स्मार्टफोन, पाएं कीमत और स्पेक्स की जानकारी

Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट Y17s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक बैलेंस्ड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.

Vivo Y17s Launched in India: वीवो के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स यूनिक डिजाइन और म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. बता दें Vivo के पोर्टफोलियो में एंट्री सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. जिनमें से ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए कंपनी ने भारत में अपने बजट सेगमेंट का विस्तार करते हुए लेटेस्ट Vivo Y17s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन मुख्य तौर पर उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक बैलेंस्ड और अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी वीवो ब्रैंड को पसंद करते हैं और एक नये स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. इस स्मार्टफोन में आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इस प्राइस रेंज में होना खुद में एक बड़ी बात है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Vivo Y17s Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लें. स्पेक शीट पर अगर नजर डालें तो Vivo Y17s स्मार्टफोन में कंपनी ने एक बड़ा 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले काफी शार्प है और 60Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता हैं. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G 85 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा चिपसेट है और बिना किसी परेशानी के आपके रोजमर्रा के टास्क हैंडल कर सकता है. हालांकि, आप इस चिपसेट से ज्यादा हैवी गेमिंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. कैजुअल गेमिंग के लिए यह एक स्टेबल चिपसेट है. Vivo ने इस चिपसेट को Arm Mali-G52 MC2 GPU के साथ जोड़ा है. वहीं, इस स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 4GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल जाता है. आउट ऑफ दी बोक्सस यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और FuntouchOS 13 पर बेस्ड है.

Also Read: सस्ता हुआ Redmi का यह पावरफुल स्मार्टफोन, मिल रही 5000 रुपये की छूट, पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी
Vivo Y17s Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि इसका सेकेंडरी कैमरा एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. बता दें यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में आपको USB-Type C चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है और इसमें जो फिंगरप्रिंट सेंसर है वह भी साइड की तरफ ही दिया गया है.

Vivo Y17s Price

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की भारत में कीमत 11,499 रुपये रखी गयी है जबकि 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत12,499 रुपये रखी गयी है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल वीवो वेबसाइट और अन्य ऑफलाइन वीवो पार्टनर स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं.

Also Read: Smartphones Under 10K: 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आते हैं ये पावरफुल स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें