21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vizag Gas Leak: अनुपम खेर से लेकर स्‍वरा भास्‍कर तक, कलाकारों ने जताया गहरा दुख

Visakhapatnam Vizag Gas Leak bollywood celebs reaction: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक कंपनी में गैस लीक हो गई है जिसके बाद हाहाकार मच गया है. गैस लीक होने से एक बच्चे सहित अब तक आठ लोगों के मारे जाने खबर है और करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरें और वीडियो इस भयावह स्थिति को बयां कर रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं.

Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक कंपनी में गैस लीक हो गई है जिसके बाद हाहाकार मच गया है. गैस लीक होने से एक बच्चे सहित अब तक आठ लोगों के मारे जाने खबर है और करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरें और वीडियो इस भयावह स्थिति को बयां कर रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं. अनुपम खेर से लेकर स्‍वरा भास्‍कर सहित कई कलाकारों ने ट्वीट किया है.

अनुपम खेर ने लिखा,’ Vizag Gas Leak पीड़ितों की मौत से गहरा दुख हुआ. मेरा दिल उनके परिवारों के बारे में सोचकर बैठा जा रहा है. मैं इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’

फिल्‍मों से राजनीति में आए सनी देओल ने लिखा,’ विशाखापट्टनम में दुखद गैस रिसाव के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मैं सभी की सलामती की दुआ करता हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’

अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने ट्वीट किया,’ Vizag Gas Leak को लेकर दुखी! मेरा दिल इससे प्रभावित सभी लोगों के बारे में सोच रहा है. मुझे उम्मीद है कि चीजों को नियंत्रण में लाने के लिए जल्द ही उपाय किए जाएंगे. सुरक्षित रहें मेरे लोग.’

दक्षिण के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने भी ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा,’ इस भयावह घटना के पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि बीमार लोग जल्द ठीक हो जाएंगे.” दूसरी ओर, अली फज़ल ने अपने ट्वीट में लिखा,’ vizag gas leak से प्रभावित सभी के लिए प्रार्थना. इस भयावह खबर के साथ नींद खुली.’

स्‍वरा भास्‍कर ने लिखा,’ एक और गैस त्रासदी! पीड़ितों और प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना.’ अभिनेत्र तमन्‍ना भाटिया ने लिखा,’ Vizag Gas Leak की भयावह ख़बरों के बीच नींद खुली. उन सभी के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने अपने परिवारों को खो दिया और अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.’


Also Read: ‘बेहद 2’ एक्‍टर Shivin Narang की दो घंटे तक चली सर्जरी, कांच की टेबल पर गिरने से लगी थी चोट

एएनआई के मुताबिक, विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस उस वक्त लीक हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. घटना करीब सुबह 3 बजे की है, जब लोगों को गैस रिसाव की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और करीब हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए. अचानक गैस लीक होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. सांस लेने में तकलीफ के चलते लोग सड़कों पर जहां-तहां बेहोश होकर गिर पड़े. बीमार लोगों को कंधे पर, कार से , एंबुलेंस से उठाकर अस्पताल ले जाया गया. बुजुर्ग और बच्चों की हालत ज्यादा खराब है. अलग अलग अस्पतालों में हजार से ज्यादा लोगों को भर्ती किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें