21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कोडा स्लाविया को टक्कर देती है फॉक्सवैगन की ये सेडान कार, दिसंबर ऑफर में मिल रही 1.62 लाख की बंपर छूट

भारत के एक्स-शोरूम में फॉक्सवैगन वर्टस सेडान कार के 1-लीटर वेरिएंट में भी अब डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन मिलेगा. यह सेडान कार दो वेरिएंट्स डायनामिक लाइन (कंफर्टलाइन, टॉपलाइन और हाइलाइन) और परफॉर्मेंस लाइन (जीटी प्लस) में आती है.

Year-End Benefits on Volkswagen Virtus: साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में कार कंपनियां विभिन्न मॉडलों पर ग्राहकों बंपर छूट दे रही हैं, ताकि मॉडलों की यूनिट स्टॉक खाली किया जा सके. कई कंपनियां तो अपनी-अपनी कारों पर एक से दो लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं. बोनस और फीचर्स की सुविधा अलग से दे रही हैं. जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भी अपनी सेडान कार वर्टस पर करीब 1.62 लाख रुपये तक छूट दे रही है. आइए, जानते हैं कि इस कार पर छूट के बाद आपको कितना पैसा देना होगा और इस कार की खासियत क्या है?

फॉक्सवैगन वर्टस की प्राइस

भारत के एक्स-शोरूम में फॉक्सवैगन वर्टस सेडान कार की कीमत 11.48 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 19.29 लाख रुपये तक जाती है. इस सेडान कार के साउंड एडिशन की कीमत 15.52 लाख रुपये है. फॉक्सवैगन की ओर से ईयर-एंड ऑफर्स के तहत इस कार पर करीब 1.62 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार के 1-लीटर वेरिएंट में भी अब डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन मिलेगा. यह सेडान कार दो वेरिएंट्स डायनामिक लाइन (कंफर्टलाइन, टॉपलाइन और हाइलाइन) और परफॉर्मेंस लाइन (जीटी प्लस) में आती है.

फॉक्सवैगन वर्टस में कलर ऑप्शंस

फॉक्सवैगन वर्टस छह कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें करकुमा येलो, राइज़िंग ब्लू मेटेलिक, रिफ्लेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड शामिल है. कंपनी ने इसमें दो नए कलर ऑप्शंस कार्बन स्टील ग्रे (मैट) और डीप ब्लैक हाल ही में शामिल किए हैं. वर्टस सेडान कार में 521 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

फॉक्सवैगन वर्टस में दमदार इंजन

फॉक्सवैगन की इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन(150 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं. 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सुरक्षित, जानें क्या है नियम

फॉक्सवैगन वर्टस कस माइलेज

फॉक्सवैगन वर्टस 1-लीटर एमटी वेरिएंट में 19.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसके अलावा, इसके 1-लीटर एटी में 18.12 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.5-लीटर डीसीटी में 18.67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इस गाड़ी में 1.5- लीटर इंजन के साथ ‘एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन’ टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इसके माइलेज को बढ़ाने में मदद करती है.

Also Read: 17-23 दिसंबर के बीच इन राशि वालों को Car खरीदना नहीं होगा बेहतर! यहां जानें अपने ग्रहों की चाल

फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स और मुकाबला

फॉक्सवैगन वर्टस में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. वहीं, पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया से है.

Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी को टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें