Aligarh News: मतगणना के बाद भी होगी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, 15 मार्च तक मांगे आवेदन

Aligarh News: पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में एक साथ 10 मार्च को बेशक मतगणना हो जाएगी, पर निर्वाचन आयोग उसके बाद भी मतदाता जागरूकता अभियान को चलाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 10:01 PM

Aligarh News: 10 मार्च को मतगणना के बाद भी प्रशासन को सुकून नहीं मिलेगा, चूंकि निर्वाचन आयोग ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है’ एवं ‘ एकवोट की ताकत’ थीम पर प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है, जिसके लिए 15 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं.

15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानस की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. माई वोट इज माई फ्यूचर व पावर ऑफ वन वोट थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के तहत क्विज, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण एवं पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं होंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये सभी उम्र के प्रतिभागी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनी 83 सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट की हेल्प डेस्क, कोई सवाल बस कॉल करें
ऐसे करें आवेदन

प्रतिभागी आवेदन मेल आई डी contest@eci.gov.in पर भेज सकते हैं. अधिक जानकारी वेबसाइट http://ecisweep.nic.in/contest पर ली जा सकती है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने प्रभात खबर को बताया कि प्रतियोगिता में आवेदन संस्थागत, व्यावसायिक एवं एमैच्योर श्रेणी के तहत हो सकते हैं. संस्थागत श्रेणी के तहत प्रासंगिक केन्द्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान या संगठन हो सकते हैं. व्यावसायिक श्रेणी के तहत वह व्यक्ति आते हैं, जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडिया बनाना, पोस्टर डिजाइनिंग, गायन या किसी भी रूप में कार्य करना है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग 4 से 6 मार्च तक, 8 टीमों के होंगे 28 मैच

एमैच्योर श्रेणी के तहत वह व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करने के लिये शौकिया वीडियो, पोस्टर डिजाइनिंग एवं गायन करते हैं, लेकिन वह उनकी आय का प्रमुख स्रोत नहीं है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version