Jharkhand News: Voter ID Card से जुड़ेगा मतदाता का आधार नंबर, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने की तिथि जारी कर दी है. इसकी प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी. लेकिन ये पूरी तरह मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वो वोटर आई डी कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं या नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2022 1:48 PM

रांची : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को मतदाता के आधार नंबर से लिंक कराने का निर्देश जारी किया है. निर्देश के आलोक में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी. हालांकि, यह मतदाताओं की इच्छा पर निर्भर करता है कि वे अपना आधार नंबर अपने मतदाता पहचान पत्र से लिंक करना चाहते हैं अथवा नहीं.

यह जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मर्की ने शुक्रवार को दी. वे सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रही थीं. बैठक के दौरान नये मतदाता सूची में मतदाताओं को जोड़ने पर भी चर्चा हुई.

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे प्रामाणिकता के साथ अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र से आधार को लिंक कराने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि एक अगस्त से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार कार्ड नंबर लेंगे.

मतदाता भी ऑनलाइन फॉर्म-6B में भर कर अपना आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं. साथ ही अपने पोलिंग बूथों पर जाकर फॉर्म-6बी में आधार नंबर भरकर जमा करा सकते हैं. आधार नंबर लिंक के लिए सभी पोलिंग बूथों पर सात और 21 अगस्त को विशेष शिविर लगाया जायेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version