यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट निरीक्षण के दौरान मेरठ से एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. एक बूथ पर एक ही महिला का नाम और फोटो दस जगह पर था, जिसके बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं अब मामले की जांच करने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक 21 नवंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण महाअभियान के तहत मेरठ में भी निरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इसी दौरान मेरठ कैंट विधान सभा बूथ नंबर 264, दीवान पब्लिक स्कूल, वेस्ट एंड रोड कमरा नंबर- 4 में अनुभाग संख्या- 2 साउथ एंड रोड भूसा मंडी पर दिलकश नामक महिला की दस जगहों पर नाम मिला.
बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़े की भनक लगते ही बीजेपी के मंडल प्रभारी भी सक्रिय हो गए, जिसके बाद वहां पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की बात कही है. वहीं मेरठ में रविवार को विशेष महाअभियान में 10 हजार 31 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किए.
Also Read: UP के सियासी अखाड़े के सबसे बड़े नेताजी, आज भी कहते हैं लोग- जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है
इधर, समाजवादी पार्टी ने भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विशेष महाअभियान के दिन सभी जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष बूथ पर रहें. किसी भी तरह की गड़बड़ी हो, तो तुरंत अधिकारी से बातचीत करें.