वोटर लिस्ट पंजीकरण के लिए मथुरा में एक माह तक चलेगा विशेष मेला, रंगोली बनाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

voter list update: निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को एक बैठक में कहा, नए मतदाताओं को सूची में नाम दर्ज कराने की सुविधा के लिए बूथ स्तर के अधिकारी पंजीकरण फार्म के साथ मेले में मौजूद रहेंगे

By Agency | November 1, 2021 10:23 AM

उत्तर प्रदेश सरकार नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं उन्हें अन्य सुविधाएं प्रदान करने तथा युवाओं एवं महिलाओं में मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए नवम्बर में तीस दिन तक विशेष मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन करने जा रही है. यह मेला एक नवम्बर से प्रारंभ होकर तीस नवम्बर तक चलेगा.

जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को एक बैठक में कहा, ‘नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की सुविधा के लिए बूथ स्तर के अधिकारी पंजीकरण फार्म के साथ मेले में मौजूद रहेंगे.’

उन्होंने बताया कि दिवाली मेला सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम केआर महिला महाविद्यालय में एक नवंबर से शुरू होगा और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम कटाने, सुधार कराने, पता बदलने आदि की सुविधाएं देने का यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मेले में मिट्टी के दीये, रंगोली और मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

Also Read: यूपी के वोटर्स ध्यान दें, इन दस्तावेजों के सहारे वोटर लिस्ट में आसानी से दर्ज करा सकते हैं अपना नाम

Next Article

Exit mobile version