15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा और सिंदरी में सबसे कम वोटर बढ़े, देखें आकड़ा

सबसे अधिक मतदाता धनबाद विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम सिंदरी विधानसभा बढ़े हैं. यहां पर मतदाताओं का लिंगानुपात 890 है. भारत निर्वाचन आयोग ने इसमें सुधार के लिए भी विशेष प्रयास करने को कहा है.

धनबाद जिला में वर्ष 2023 में चले मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 32,599 नये मतदाता बने. सबसे अधिक मतदाता धनबाद विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम सिंदरी विधानसभा बढ़े हैं. यहां पर मतदाताओं का लिंगानुपात 890 है. भारत निर्वाचन आयोग ने इसमें सुधार के लिए भी विशेष प्रयास करने को कहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची के अनुसार धनबाद जिला में अभी 19,58,008 मतदाता हैं. इसमें 10,36,040 पुरुष तथा 9,21,968 महिला मतदाता हैं.

सूत्रों के अनुसार पिछली बार चले विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान सिंदरी में 4059, निरसा में 7204, धनबाद में 4467, झरिया में 4763, टुंडी में 6680 तथा बाघमारा में 5424 नये मतदाता बढ़े. अब एक जनवरी 2024 को कट ऑफ डेट मानकर 21 जुलाई से संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलना है. 21 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 22 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जा कर पुनरीक्षण अभियान चलायेंगे.

विधानसभा क्षेत्र – पुरुष – महिला – कुल

  • सिंदरी – 1,77,366 – 1,60,010 – 3,37, 376

  • निरसा – 162638 – 150807 – 313445

  • धनबाद – 231666 – 202239 – 433905

  • झरिया – 157320 – 133090 – 290410

  • टुंडी – 155616 – 142928 – 298544

  • बाघमारा – 151434 – 132894 – 284328

  • कुल – 10,36,040 – 9,21,968 – 19,58,008

बात करें साल 2022 की तो, धनबाद जिला में मतदाता सूची में 36,943 नये मतदाताओं का नाम जुड़ा था. वहीं, नवंबर 2021 में ऑनलाइन व ऑफलाइन चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सबसे ज्यादा नये मतदाता सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बने थे. कुल 9308 नये मतदाता बने थे. निरसा विधानसभा क्षेत्र से नाम जोड़ने के लिए 9868, हटाने के लिए 3834 आवेदन आये थे. कुल 6034 आवेदन आये थे. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 9403, हटाने के लिए 5102 आवेदन आये थे. कुल 4301 नाम जुड़े. झरिया में 9214 नाम जोड़ने, 7582 नाम हटाने के आवेदन आये थे. कुल 1632 नये मतदाता बने थे.

Also Read: PM Kisan Yojana: जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें