धनबाद : लोकसभा चुनाव से पहले धनबाद जिला की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. नयी सूची के अनुसार यहां 51,036 मतदाता बढ़े हैं. अब यहां कुल 20,15,355 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि जिले में कुल 20 लाख 15 हजार 355 मतदाता हो गये हैं. इनमें नौ लाख 57 हजार 721 महिला, 10 लाख 57 हजार 589 पुरुष व 45 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं एक जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 51 हजार 36 मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ा. जबकि 36,970 मतदाताओं का नाम हटाया गया. वहीं 98,573 मतदाताओं के नाम, पता, फोटो, उम्र आदि में सुधार किया गया. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में 3,50,185, निरसा में 3,27,374, धनबाद में 4,43,835, झरिया में 2,91,217, टुंडी में 3,08,559 एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 2,94,185 मतदाता हो गये हैं.
धनबाद जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लिंग अनुपात बेहतर है. सिंदरी में 1,67,312 महिला व 182866 पुरुष, निरसा में 1,58,978 महिला व 1,68,393 पुरुष, धनबाद में 2,08,564 महिला व 235255 पुरुष, झरिया में 1,34,783 महिला व 1,56,419 पुरुष, टुंडी में 1,49,165 महिला व 1,59,392 पुरुष तथा बाघमारा विधानसभा में 1,38,919 महिला व 1,55,264 पुरुष मतदाता हैं.
ऑनलाइन जांच कर सकते हैं नाम
मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन भी कर सकते हैं. बूथ पर जा कर भी इसे देख सकते हैं. यदि भूलवश किसी मतदाता का नाम सूची से डिलीट हो गया हो तो वे फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.