PHOTOS: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध

रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव सोमवार 27 फरवरी, 2023 की सुबह सात बजे से शुरू हो गयी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी. इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग को लेकर सुबह से मतदाता घरों से निकलने लगे हैं. इसमें युवा मतदाता भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

By Samir Ranjan | February 27, 2023 9:09 AM
undefined
Photos: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध 7
युवाओं में खुशी

चितरपुर (रामगढ़), सुरेंद्र/शंकर : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोट देने के लिए लोग अपने घरों से निकले लगे हैं. सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर मतदान केंद्रों में कतारबद्ध होकर अपने चुनिंदा प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं. बूथ नंबर 198 में प्रियंका कुमारी ने पहली बार वोटिंग कर काफी खुश दिखीं. वहीं, बूथ नंबर 239 में शंकर पोद्दार और 241 में शाहिद ने पहला वोट डाला.

Photos: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध 8
महिलाओं के लिए पिंक बूथ, सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी उपलब्ध

रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए जागरूक करने को लेकर पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बना है.

Photos: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध 9
आदर्श मतदान केंद्र में कई सुविधा उपलब्ध

आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. इन केंद्रों पर उनके बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पीने के पानी, शौचालय, मेडिकल, व्हीलचेयर आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है.

Photos: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध 10
महिला वोटर्स की उमड़ी भीड़

महिला वोटर्स भी घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रही है. बूथ नंबर 244 में महिला वोटर्स की भीड़ देखी जा सकती है. वोटिंग के लिए सभी काफी खुश दिखें.

Photos: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध 11
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, परेशानी हाेने पर इस नंबर पर करें शिकायत

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं. रामगढ़ महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं. दो मार्च को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है. उपचुनाव में किसी तरह की परेशानी या धांधली हो, तो आप 06553 261 522/ 9973314112 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Photos: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगने लगी लाइन, महिलाओं के लिए पिंक बूथ उपलब्ध 12
बुजुर्ग वोटर्स में भी दिखा उत्साह

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर महिला, पुरुष, युवा के साथ बुजुर्ग वोटर्स में भी उत्साह देखा जा रहा है. इस उपचुनाव में यूपीए-एनडीए सहित कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपचुनाव में कुल 335734 मतदाता (173550 पुरुष व 162184 महिला मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं.

Next Article

Exit mobile version