15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: निकाय चुनाव में गड़बड़ी पर मतदाता सीधे करें शिकायत, जांच में सही मिलने पर गाज गिरना तय, जानें प्रक्रिया

up nikay chunav 2023: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के दौरान मतदान में गड़बड़ी एवं आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

बरेली. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के सियासी रण को जीतने की कोशिश में सभी सियासी दल जुटे हैं. उत्तर निर्वाचन आयोग चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने की कोशिश में है. इसलिए चुनाव के दौरान शिकायत आने पर जांच के बाद कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के दौरान मतदान में गड़बड़ी एवं आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कोई भी मतदाता एवं प्रत्याशी उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की टोल फ्री हेल्पलाइन 0522- 2611117, और 0522- 2611118 शिकायत कर सकता है. इन शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा 0522- 2611119 पर शिकायत कर सकते हैं.

बरेली में कल होगा प्रचार बंद

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं.यहां भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही बरेली में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. बरेली नगर निगम के मेयर, 80 वार्ड के पार्षद, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) के चुनाव का मतदान दूसरे चरण यानी 11 मई को है. चुनाव प्रचार 9 मई की शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही 13 मई को मतगणना होगी. बरेली में नगर निगम की मतगणना परसाखेड़ा वेयरहाउस पर होगी. जबकि बरेली की सदर तहसील की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, रिठौरा और धौराटांडा की मतगणना बरेली कॉलेज, बरेली में होगी. इसके अलावा बाकी नगर पंचायत और नगर पालिका की तहसील मुख्यालय के मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी.

Also Read: बरेली में आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही से की मारपीट, थाने में घुसकर वर्दी फाड़ने का आरोप
निगम के बूथ पर 1500, नगर पालिका के 1200 मतदाता

निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के मतदान केंद्र पर 1200 से 1500 तक मतदाताओं का मतदान होगा. जबकि, नगर पालिका और नगर पंचायतों के बूथ पर 1000 से 1200 तक मतदाता होंगे. नगर निकाय चुनाव के मतदान केंद्र पर रोशनी और हवा की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही 2 दरवाजे वाले रूम को ही बूथ बनाने को कहा गया है. जिससे एक दरवाजे से मतदाता अंदर चले जाएं और दूसरे से बाहर आ जाएं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें