बंगाल में ‘खेला होबे… खेला होबे…’ गीत पर तृणमूल समर्थकों का अश्लील नृत्य वाला Video वायरल

सुबह तक डीजे बजाकर तृणमूल कांग्रेस के गीत ‘खेला होबे...’ पर अश्लील नृत्य होता रहा. स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रात भर तेज आवाज में डीजे बजाकर और मंच पर अश्लील नृत्य परोसा गया. राजनीतिक दलों ने इस आचरण पर तीव्र प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 8:23 PM

पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : पश्चिम बंगाल में एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में तृणमूल कांग्रेस की ओर से सबसे पहले शुरू किये गये ‘खेला होबे… खेला होबे…’ गीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थक अश्लील नृत्य करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पूर्वी बर्दवान जिला के आउस ग्राम के भातकुंडा ग्राम का बताया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि शनिवार देर रात से रविवार की सुबह तक डीजे बजाकर तृणमूल कांग्रेस के गीत ‘खेला होबे…’ पर अश्लील नृत्य होता रहा. स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रात भर तेज आवाज में डीजे बजाकर और मंच पर अश्लील नृत्य परोसा गया. राजनीतिक दलों ने इस आचरण पर तीव्र प्रतिक्रिया दी है.

यहां तक कि बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इसकी भर्त्सना की है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई वर्षों से यहां पीर बाबा का मेला लग रहा है. मेले के लिए बहुत से लोग वहां इकट्ठा होते हैं. शनिवार को भी वहां समारोह का आयोजन किया गया था. भोर में मंच पर तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा ‘खेला होबे…’ गीत बजाया और नर्तकियों ने उस धन पर अश्लील नृत्य किये.

Also Read: चुनाव से पहले तृणमूल सांसद नुसरत जहां कोरोना संक्रमित! जानें Viral न्यूज की क्या है सच्चाई

कहा जा रहा है कि तृणमूल के आउस ग्राम 2 ब्लॉक के अध्यक्ष रामकृष्ण घोष ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. यदि ऐसा हुआ है, तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​वह जानते हैं, क्षेत्र में एक मेला चल रहा है. वहां गीत-संगीत के कार्यक्रम होते हैं. कहा कि वह पता करेंगे कि वहां तृणमूल का गाना बजाकर ऐसा काम किसने किया है.

दूसरी ओर, जब से अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से विभिन्न राजनीतिक हलकों में इस घटना की निंदा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इस धुन पर नृत्य करते हुए विडियो जारी किया गया है.

Also Read: बंगाल चुनाव करीब आते ही तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने खेला मुस्लिम कार्ड, बोली, भाजपा सत्ता में आयी, तो खतरे में…
तृणमूल पर बरसी माकपा, भाजपा

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष संदीप गुप्ता का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस की यही संस्कृति है. अब सबके सामने आ गया है. सीपीएम के नेता कोहिनूर गांगुली का कहना है कि बेलगाम तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version