13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. अब एक्टर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि उनकी किताब बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च हो गई है. इस बुक में बच्चन परिवार की 100 साल की कहानी बयां की गई हैं.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 10

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. यूं तो बिग बी के जीवन पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं. हालांकि अब एक ऐसी किताब आई है, जिसमें बच्चन परिवार की 100 साल की कहानी बयां की गई हैं.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 11

लेखक एसएमएम औसाजा की किताब बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस में हरिवंशराय बच्चन के अद्भुत यात्रा से लेकर अगस्त्य नन्दा के फिल्मी पर्दे आर्चीज की शानदार पारी के किस्से को बयां किया गया है.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 12

यूं कहे कि द बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस, बच्चन परिवार के इतिहास का लेखन करती है. हाल ही में बिग बी ने इस किताब का अनावरण किया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,” संग्रह और दस्तावेजीकरण के लिए एसएमएम औसाजा ने बहुत मेहनत की हैं, जिसके जरिये ये किताब मुमकिन हो पाई है.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 13

1900 के दशक की शुरुआत में इलाहाबाद से, जहां हरिवंश राय बच्चन की यात्रा शुरू हुई जो अब तक चल रही अगस्त्य नंदा की फिल्मी शुरुआत तक का समावेश हैं. यह पुस्तक भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ परिवार के सौ वर्षों से अधिक के जुड़ाव को दर्शाती है, जो अपने आप मे बेजोड़ हैं.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 14

उन्होंने कहा, मैं अपने बारे में नहीं बोल सकता और इसलिए मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं सभी प्रयासों का समर्थन करता हूं. हमारे देश में, भावी पीढ़ी के लिए सिनेमा के इतिहास का दस्तावेजीकरण करना महत्वपूर्ण है, और मैं इस उद्देश्य के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता से उत्साहित हूं.”

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 15

यह अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के शानदार फिल्मी करियर के बारीक कड़ी को भी दर्शाती हैं. इस पुस्तक में पहले कभी न देखे गए चित्र – पोस्टर, चित्र और तस्वीरें हैं.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 16

एसएमएम औसाजा ने कहा, “बच्चन परिवार के करियर से जुड़े महान कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन पर किताब लिखना एक सम्मान की बात है. उनके जीवन और समय का वर्णन करने की अपनी चुनौतियां थीं.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 17

उन्होंने कहा, कि इस किताब में अमिताभ बच्चन की लाइफ के जुड़े अनसुनी बातें है, जिसे सुनकर आपको काफी खुशी होगी.

Undefined
जानना चाहते हैं बच्चन परिवार के 100 साल का इतिहास, बच्चन्स: ए सागा ऑफ एक्सीलेंस किताब में मिलेगी सभी कहानियां 18

ओम इंटरनेशनल के अजय मागों द्वारा प्रकाशित इस किताब में हरिवंश राय बच्चन के जीवन, उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, पारिवारिक त्रासदियों और बेटों अमिताभ और अजिताभ के जन्म का विवरण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें