कोरोना से जंग : 10 लााख लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा इम्यून बूस्टर

पूरी दुनिया कोरोना के जबरदस्त संक्रमण की चपेट में है. इसका कोई इलाज अब तक सामने नहीं आया है. यह भी तय है कि अगर कोई वैक्सीन की संभावना है तो उसमें भी वक्त लगेगा. इस परिस्थिति में एक ही उपाय है कि लोगों की इम्यूनिटी मजबूत हो

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2020 12:10 AM

मुंगेर : पूरी दुनिया कोरोना के जबरदस्त संक्रमण की चपेट में है. इसका कोई इलाज अब तक सामने नहीं आया है. यह भी तय है कि अगर कोई वैक्सीन की संभावना है तो उसमें भी वक्त लगेगा. इस परिस्थिति में एक ही उपाय है कि लोगों की इम्यूनिटी मजबूत हो. मानवता के प्रति इसी फर्ज को लेकर हरिओम होम्यो, कल्याणपुर ने यह तय किया है कि 10 लाख लोगों को इम्यून बूस्टर नि:शुल्क खुराक दी जाएगी. मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर इसकी शुरूआत मुंगेर से की जा रही है.सांसद ने कहा कि निश्चित रूप से ये अत्यंत संकट का समय है. संयम के साथ साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिग के जरिये हम इस संकट को टाल सकते हैं.

इम्यून बूस्टर मेडिसिन का वितरण भी इस महासंकट से बचाव का एक प्रयास है. सांसद ने कहा कि हम हृदय से सभी लोगों के आभारी हैं जो घरों में रह कर सरकार के निर्देशों का पालन कर रहै हैं. इस संबंध में हरिओम होम्यो कल्याणपुर के डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने बताया कि यह संपूर्ण मानवता पर एक बड़ा संकट है. पूरी दुनिया इससे बचकर निकलने के रास्ते तलाश रही है. ऐसे संक्रमण का संकट जब भी दुनिया में बढ़ा है होम्योपैथी ने अपनी ताकत दिखाई है. आज भी कोरोना को लेकर होम्योपैथी एक ताकतवर विकल्प के रूप में सामने आया है.

गुजरात सरकार, न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सेंट्रल रेलवे, मुंबई पुलिस जैसे सरकारी महकमों में आधिकारिक रूप से आर्सेनिकल एल्ब-30 का वितरण आम लोगों व कर्मचारियों के बीच करवाया है. आर्सेनिक एल्ब 30 के वितरण का सुझाव आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिया गया है. कोविड- 19 के दौरान इम्यूनिटी को बूस्टर के रूप में दिया गया. विशेषज्ञ मानते हैं कि ये दवा रेसपोरेट्री सिस्टम के लिए प्रतिरक्षक का काम करती है. चुकी कोरोना का आक्रमण रेसपोरेट्री सिस्टम को क्षतिग्रस्त करता है ऐसे में यह दवा बचाव के विकल्प तथा इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में उपयोग में लाना लाभप्रद होगा.

Next Article

Exit mobile version