रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत 9 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी,कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर जमानत भी हुआ खारिज

हजारीबाग के अपर न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष न्यायालय (MLA MP) कुमार पवन की कोर्ट ने रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी सहित नौ आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है. कोर्ट ने लगातार गैर हाजिर रहने पर जमानत याचिका भी खारिज कर दी है. रामगढ़ के गोला गोलीकांड के सभी आरोपी हैं.

By Samir Ranjan | September 21, 2022 8:54 PM

Jharkhand News: रामगढ़ के गोला गोली कांड की आरोपी रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी सहित नौ अभियुक्तों की जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी है. न्यायालय ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत किया है. अपर न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष न्यायालय (MLA MP) कुमार पवन की कोर्ट ने लगातार तीन डेट पर अनुपस्थित रहने के कारण इन सबकी जमानत खारिज कर दी.

क्या है मामला

रजरप्पा थाना कांड संख्या 79/16 और गोला थाना कांड संख्या 65/16 में ममता देवी, राजीव जायसवाल, कोलेश्वर महतो, अभिषेक सोनी, बालेश्वर भगत, जद्दु महतो, लाल बहादुर महतो, सुभाष महतो और कुंवर महतो अभियुक्त हैं. न्यायालय में CRPC की धारा 313 पर सभी अभियुक्तों का बयान दर्ज होना था, लेकिन लगातार तीन तारीख पर न्यायालय में ममता देवी सहित नौ अभियुक्त अनुपस्थित थे. इस कारण जमानत खारिज की गयी है. न्यायालय ने ममता देवी की जमानत खारिज होने की सूचना विधानसभा स्पीकर, डीजीपी, रामगढ़ एसपी और गोला व रजरप्पा के थाना प्रभारी को दे दी है.

Also Read: सिमडेगा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा पर लगा धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप, विधायक ने किया इनकार

विधायक की पहल पर छह लोगों को मिली आर्थिक मदद

दूसरी ओर, रामगढ़ विधायक ममता देवी की पहल पर गंभीर बीमारी से ग्रसित छह लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग राशि दी गयी. उक्त राशि उनके इलाज के लिए मुहैया करायी गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार व विकास कुमार को एक-एक लाख रुपये तथा पूनम पोद्दार, रफिया फरहत, महेश प्रसाद व नावेद नवाज को 75 हजार रुपये की सहयोग राशि दी गयी. इससे पूर्व भी क्षेत्र के कई लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग राशि दी गयी है. सहायता राशि मिलने पर पीड़ित लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक ममता देवी का आभार प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version