14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Warren Buffet News: बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,371 करोड़ रुपये में बेची

warren buffet's berkshire hathway exits paytm - दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 2.46 फीसदी हिस्सेदारी 1,371 करोड़ में बेच दी है.

warren buffet’s berkshire hathway exits paytm – दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 2.46 फीसदी हिस्सेदारी 1,371 करोड़ में बेच दी है. इसमें बफे को प्रति शेयर 31% का घाटा हुआ है, जिससे दिग्गज निवेशक को 620 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है.

जाने-माने निवेशक वॉरेन बफे समर्थित बर्कशायर हैथवे ने खुले बाजार में सौदों के जरिये पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,371 करोड़ रुपये में बेच दी.

Also Read: SBI UPI Down: स्टेट बैंक की यूपीआई सेवा इस समय रहेगी बंद, जानिए आपके पास और क्या है ऑप्शन

बर्कशायर हैथवे इंक ने अपने सहयोगी बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पेटीएम के 1.56 करोड़ से अधिक शेयर बेचे. एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने 1,56,23,529 शेयर बेचे, जो पेटीएम में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सौदों का निपटान औसतन 877.29 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 1,370.63 करोड़ रुपये रहा.

Also Read: PhonePe, Google Pay, Paytm UPI आईडी हो जाएगी बंद; जानें वजह

वॉरेन बफे समर्थित बर्कशायर हैथवे ने 2018 में करीब 2,200 करोड़ रुपये में कंपनी में 2.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बर्कशायर के पास 1.56 करोड़ शेयर थे. एनएसई के मुताबिक, इन शेयरों को 877.29 रुपये प्रति शेयर पर बेचा गया. कोपथाल मॉरिशस इन्वेस्टमेंट व घिसालो फंड ने पेटीएम में 1.86 फीसदी हिस्सेदारी 1,039.52 करोड़ में खरीदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें