WATCH: इस घड़ी में सब कुछ दिखता है आर-पार, इंटरनेट पर गदर काट रही यह तकनीक

Transparent Smoke Design Wrist Watch - इस घड़ी की खास बात यह है कि यह ट्रांसपैरेंट है, जो देखने में काफी प्यारा और और काफी इनोवेटिव लग रहा है. इस वॉच के बारे में यूजर द्वारा बताया गया है कि यह वॉच रसिया (Russia) की है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 15, 2024 11:49 AM

Transparent Smoke Design Wrist Watch: टेक्नोलॉजी में कब क्या नया देखने को मिल जाए इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. क्योंकि टेक्नोलॉजी में हमे रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक यूजर ने ट्रांसपैरेंट घड़ी की वीडियो डाली है, जो देखने में काफी यूनिक लग रहा है. ऐसे में आप इस वॉच को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो बने रहे इस खबर में. आपको इस खबर में ट्रांसपैरेंट स्मोक डिजाइन वॉच का वीडियो देखने को मिल जाएगा.

Also Read: VIRAL: कुत्ते की ड्राइविंग देख आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमें हर फिल्ड में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. कभी कोई अजीबो गरीब वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी कोई यूनिक टेक्नोलॉजी वाला वीडियो वायरल होने लगता है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक विशेष प्रकार की घड़ी वायरल हो रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को HowThingsWork यूजर आइडी से शेयर किया गया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रांसपैरेंट घड़ी है, जिसको चाभी देने से घड़ी की सुई बड़े ही सहज तरीके से घूम रही है और घड़ी में सब कुछ आर – पार दिखाई दे रहा है. इस घड़ी की खास बात यह है कि यह ट्रांसपैरेंट है, जो देखने में काफी प्यारा और और काफी इनोवेटिव लग रहा है. इस वॉच के बारे में यूजर द्वारा बताया गया है कि यह वॉच रसिया (Russia) की है.


Also Read: VIRAL: चोर ने सपना चौधरी के गाने पर थाने में बांधा समां, पुलिसवाले बोले – जा, जी ले अपनी जिंदगी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट लिखने वक्त तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुका हैं. वही 4000 लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इस ट्रांसपैरेंट स्मोक डिजाइन वाले वॉच को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग – अलग रिएक्शन दें रहे है.

Also Read: Viral Video: फ्लाइट में ढोलक बजाकर राम नाम का कीर्तन, मिलकर यात्रियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम

Next Article

Exit mobile version