बंगाल सफारी पार्क में बर्फ से खेलते भालू को देखिए…
सिलीगुड़ी : बंगाल सफारी पार्क सिलीगुड़ी में गर्मी से परेशान भालू ने बुधवार को बर्फ की सिल्ली के साथ खूब खेला. बड़े आराम से कभी यह सिल्ली पर बैठ जाता, तो कभी उस पर सिर रखकर सो जाता. भालू अपनी सुविधा के हिसाब से पिघले हुए बर्फ के पानी से अपने शरीर को ठंडा करता दिख रहा है. कभी वह बर्फ की सिल्ली से खेलता है, तो कभी उसे खाने की कोशिश करता है.
सिलीगुड़ी : बंगाल सफारी पार्क सिलीगुड़ी में गर्मी से परेशान भालू ने बुधवार को बर्फ की सिल्ली के साथ खूब खेला. बड़े आराम से कभी यह सिल्ली पर बैठ जाता, तो कभी उस पर सिर रखकर सो जाता. भालू अपनी सुविधा के हिसाब से पिघले हुए बर्फ के पानी से अपने शरीर को ठंडा करता दिख रहा है. कभी वह बर्फ की सिल्ली से खेलता है, तो कभी उसे खाने की कोशिश करता है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : पटना के रहने वाले 36 साल के हार्ट सर्जन डॉ नीतीश कुमार की Covid19 से कोलकाता में मौत
सिलीगुड़ी में पिछले 2 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. इसलिए सफारी पार्क के जानवर बेहद परेशान हैं. गर्मी से उबल रहे हैं. मौसम को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने जानवरों को स्नान कराने की व्यवस्था भी की है. जब भी गर्मी ज्यादा पड़ती है, यहां बेजुबान जानवरों के लिए ऐसे इंतजाम किये जाते हैं. कुछ जानवरों के लिए बर्फ की सिल्ली मंगायी जाती है, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके.
Also Read: सामाजिक बहिष्कार के डर से दूसरों के डॉक्टरी पर्चे के आधार पर कर रहे इलाज, बढ़ रहा कोविड-19 संकट
इस संबंध में बंगाल सफारी पार्क के डायरेक्टर धर्मदेव राय ने बताया कि पार्क के भीतर एक छोटा तालाब भी है. इस तालाब में हाथियों को स्नान कराने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही कुछ अन्य जानवरों को मशीन के माध्यम से प्रत्येक दिन दो से तीन बार स्नान कराया जाता है. बंगाल सफारी पार्क को लॉकडाउन की वजह से फिलहाल बंद रखा गया है.
Posted By : Mithilesh Jha