पत्नी रुक्मिणी की बजाय श्रीकृष्ण के साथ क्यों होती है राधा की पूजा, जानने के लिए देखें वीडियों

क्या आपने कभी सोचा है कि भक्त भगवान कृष्ण के साथ राधा की पूजा क्यों करते हैं? हम भगवान कृष्ण के साथ रुक्मिणी की पूजा क्यों नहीं करते? यदि आपने कभी अपने बड़ों से ये सवाल पूछा है और कभी जवाब नहीं मिला, तो आज हम आपको बताएंगे इसके पीछे की कहानी.

By Shradha Chhetry | April 25, 2024 1:15 PM

पत्नी रुक्मिणी की बजाय श्रीकृष्ण के साथ क्यों की जाती है राधा की पूजा

क्या आपने कभी सोचा है कि भक्त भगवान कृष्ण के साथ राधा की पूजा क्यों करते हैं? हम भगवान कृष्ण के साथ रुक्मिणी की पूजा क्यों नहीं करते? यदि आपने कभी अपने बड़ों से ये सवाल पूछा है और कभी जवाब नहीं मिला, तो आज हम आपको बताएंगे इसके पीछे की कहानी. जहां रुक्मिणी भगवान कृष्ण की कानूनी रूप से विवाहित पत्नी थीं, वहीं राधा उनकी प्रेमिका थीं. वे बचपन के दोस्त थे और दुनिया उनके एक-दूसरे के प्रति निस्वार्थ प्रेम की मिसाल देती थी. जबकि राधा और कृष्ण का विवाह अलग-अलग लोगों से हुआ था, उन्होंने हमेशा दुनिया को दिखाया कि प्रेम निःस्वार्थ है. प्यार न तो उम्र, न समुदाय का मोहताज होता है और न ही इसे समाज द्वारा स्थापित सीमाओं में बांधा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version