बिहार: माले विधायक की गाड़ी में डीजल के बदले भर दिया पानी, मुकदमा दर्ज होने के बाद पेट्रोलियम विभाग कर रहा जांच
बिहार में माले विधायक की गाड़ी में डीजल के बदले पानी भरने का आरोप लगा है. विधायक ने थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मामले की जांच चल रही है.
बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक विधायक की गाड़ी में डीजल के बदले पानी भरने का आरोप लगा है. मामला इतना बढ़ गया कि विधायक ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मामले की जांच चल रही है.
पूर्वी चंपारण के मेहसी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पेट्रोल पंप पर डीज़ल के बदले विधायक की गाड़ी में पानी भरने के मामले को लेकर मेहसी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना एनएच-28 पर बथना गांव के पास अवस्थित पेट्रोल पंप की है. सिकटा से भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता से जुड़ा पूरा मामला है.
माले विधायक सोमवार को सिकटा से पटना जा रहे थे. उन्होंने मेहसी के बथना गांव के निकट पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियो में 51 लीटर डीज़ल भरवाया. अभी आधा किमी ही चले थे कि गाड़ी बंद हो गयी. विधायक ने फोन कर गाड़ी मेकेनिक को बुलाया, मैकेनिक ने गाड़ी का इंजन देखा तो वह ठीक था. जब डीज़ल निकाल कर देखा तो वह पानी था. मैकेनिक ने इसकी जानकारी विधायक को दी. इसके बाद विधायक ने गाड़ी से पूरा डीजल निकलवाया तो पूरा पानी ही था.
विधायक ने मेहसी थाने में पेट्रोल पंप के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. मंगलवार को थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर जांच के साथ इसकी सूचना पेट्रोलियम विभाग को दी है. जांच के लिए पेट्रोलियम विभाग के इंजीनियर पेट्रोल पंप पर पहुंच कर टंकी से सैंपल निकाल कर जांच के लिए ले गये. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan