Loading election data...

VIDEO: चांडिल डैम का बढ़ा जलस्तर, ईचागढ़ के गांवों में घुसने लगा पानी

चांडिल डैम में बढ़ते जलस्तर का असर अब विस्थापितों के गांवों में देखने को मिल रहा है. डैम का पानी गांव में घुसने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के तीन रेडियल गेट को खोल दिया गया है.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 4:29 PM

ईचागढ़ में बाढ़! घरों में घुसा चांडिल डैम का पानी

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल डैम का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसके कारण डैम से विस्थापित हुए गांव तक पानी घुसने लगा है. ईचागढ़ के रास्ते में भी जल-जमाव हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते डैम का जलस्तर को देख कर चांडिल डैम के तीन रेडियल गेट को खोल दिया गया, जिसके कारण ईचागढ़ समेत दर्जनों विस्थापित गांव में पानी घुसने लगा है. जिससे विस्थापितों को एक बार फिर डूबने का डर सता रहा है. मालूम हो कि ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सीएम और विभागीय पदाधिकारियों को चांडिल डैम का जलस्तर 180 मीटर से नीचे रखने संबंधी ज्ञापन सौंप चुके हैं. इधर, अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच पिछले 16 जून से चांडिल डैम का जलस्तर 177 मीटर से नीचे रखने, विस्थापितों को नौकरी देने समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version