25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में झमाझम बारिश के बीच नदियों के जलस्तर में इजाफा, 3 डिग्री तक गिरा पारा, जानें कब तक बरसेंगे बादल

बरेली में शनिवार रात मौसम साफ था. इसके साथ ही काफी गर्मी थी. मगर, रविवार सुबह करीब चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से तापमान में कमी होने से लोगों को राहत मिली लेकिन, बिजली गुल होने के कारण पानी की काफी दिक्कत हुई. बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश में मौसम के उतार चढ़ाव के बीच बरेली में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. रविवार सुबह झमाझम बारिश होने से मौसम बदल गया. वहीं इससे आधे शहर की बत्ती गुल हो गई, जिसके चलते रविवार की छुट्टी में लोगों को पानी की आपूर्ति भी नहीं मिली.

बारिश से तापमान में गिरावट

इस बारिश से तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला सितंबर के अंत तक जा री रह सकता है. 26 सितम्बर के बाद बारिश का दौर जारी रहने के आसार है. बरेली में पिछले पांच दिनों से बारिश के कारण मौसम में असर देखने को मिला है. वहीं पहाड़ों पर बारिश और उत्तराखंड से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों में उफान की स्थिति है. एक बार फिर बारिश शुरू होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

कई इलाकों में बिजली की समस्या

बरेली में शनिवार रात मौसम साफ था. इसके साथ ही काफी गर्मी थी. मगर, रविवार सुबह करीब चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से तापमान में कमी होने से लोगों को राहत मिली लेकिन, बिजली गुल होने के कारण पानी की काफी दिक्कत हुई. बरेली के रामपुर रोड के जागृति नगर, आनंद विहार, कर्मचारी नगर, विधौलिया, रजा कालोनी, हरुनगला, बानखाना, फरीदापुर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, बदायूं रोड समेत शहर के साथ देहात के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. इससे बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं.

Also Read: PM Modi Birthday: काशी की बदौलत लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, इस तरह बदली शहर की तस्वीर
26 सितंबर तक बारिश की संभावना

उन्होंने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र और अफसरों को बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराने को लेकर फोन मिलाए. मगर, किसी का फोन न उठने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है बिजली आपूर्ति नहीं होने से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी नहीं आई है. इससे पहले बरेली शहर में तापमान के कारण गर्मी बढ़ गई थी. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो बारिश के बाद घटकर अधिकतम तापमान 29,और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक यह तापमान और नीचे आने की उम्मीद है. इसके साथ ही 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर तक बारिश की उम्मीद है. इसके साथ ही काले बादल छाए रहने के साथ हवाएं भी चलेंगी. वहीं बारिश से धान की फसलों को नुकसान होने की संभावना है.

बारिश से रास्ते बंद, गलियों में भरा पानी

रविवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के जगतपुर, हजियापुर, मढ़ीनाथ और बदायूं रोड के रास्तों पानी भर गया है. इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर निगम में शिकायत की, लेकिन रविवार की छुट्टी के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके साथ ही शहर के नालों की सफाई न होने के कारण भी जगह जगह जलभराव है.

नदियों में बढ़ा जलस्तर

बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले दिनों बारिश के बाद बरेली से गुजरने वाली रामगंगा, किच्छा, बहगुल, बदायूं से गुजरने वाली गंगा समेत मंडल की तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया था. दरअसल उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते बैराज से पानी छोड़ने का भी सिलसिला शुरू होगा. पिछले दिनों उत्तराखंड के खो बैराज से 83 हजार क्यूसेक, गोला बैराज से 22 हजार क्यूसेक और कोसी बैराज से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

गंगा और रामगंगा नदियों में पानी छोड़े के बाद जल स्तर बढ़ गया था. इससे नदियों के किनारे की फसल डूबने लगीं थी, तो वहीं मीरगंज के गांवों में फिर कटान शुरू होने की उम्मीद है.गंगा और रामगंगा पहले ही खतरे के निशान के करीब है. हालांकि, पानी बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट है. बाढ़ चौकियों को भी सक्रिय कर निगरानी शुरू कर दी गई है. बाढ़ खंड विभाग ने रामगंगा और गंगा में बाढ़ की आशंका को लेकर नदियों के करीब के गांव के लोगों को एक बार फिर चेतावनी जारी कर दी है.

6 घंटे में 9 मिलीमीटर बारिश

बरेली में झमाझम बारिश हो रही है.पिछले 6 घंटे में 9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इससे रास्तों पर जलभराव है. पिछले दिनों 5 दिन यानी 122 घंटे में बरेली में 97 मिली मीटर बारिश हुई थी. रामगंगा नदी का जलस्तर रविवार को 158.4 मीटर गेज था. यह रविवार शाम तक और बढ़ने की उम्मीद है, जबकि 163.07 मीटर गेज पर खतरा है.इसीलिए अलर्ट जारी किया गया है.

बिजली कटौती ने किया बेहाल

शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यहां लगातार बिजली कटौती चल रही है. ट्रांसफर खराब होने के साथ ही लाइन में फाल्ट से भी आपूर्ति बाधित है.उपभोक्ता स्थानीय विद्युत अफसरों से से शिकायत कर रहे हैं. मगर, उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.इससे उपभोक्ताओ में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें