Odisha Weather: राउरकेला में सुबह से शाम तक हुई बारिश में पूरा शहर पानी-पानी, सेक्टर-7-17 के पास गिरे पेड़

राउरकेला में बसंती कॉलोनी फ्लाइओवर, आइटीआइ और एसटीआइ फ्लाइओवर पर पानी देखा गया. बसंती कॉलोनी, मुख्य मार्ग के माड़ु महाराज गली में जलजमाव की गंभीर स्थिति देखी गयी. तेलगुपाड़ा बस्ती में तो कुछ घरों में भी पानी घुस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2023 2:13 AM
an image

राउरकेला में मौसम के मिजाज में आये बदलाव के बाद हुई बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. मंगलवार की सुबह और शाम को जहां तेज बारिश हुई वहीं बीच के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं पूरे शहर मं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. बारिश के कारण कुछ इलाकोंमें पेड़ गिरने की भी सूचना है. सेक्टर-7-17 चौक के पास कुछ पेड़ धराशायी होकर सड़क पर गिर गए. जिसकी चपेट में बिजली के तार भी आ गए थे. जिसे बाद में हटाया गया. वहीं राउरकेला में बसंती कॉलोनी फ्लाइओवर, आइटीआइ और एसटीआइ फ्लाइओवर पर पानी देखा गया. बसंती कॉलोनी, मुख्य मार्ग के माड़ु महाराज गली में जलजमाव की गंभीर स्थिति देखी गयी. तेलगुपाड़ा बस्ती में तो कुछ घरों में भी पानी घुस गया. मौसम विभाग के अनुसार बारिश अगले चौबीस घंटे में हो सकती है.

Exit mobile version