16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: शहर में 2 दिन से इन इलाकों में पानी के लिए मचा हाहाकार, हैंडपंप और टैंकर का ले रहे सहारा

आगरा में 2 दिन से कई इलाकों में पानी नहीं आया है, जिसकी वजह से लोगों को टैंकर, हैंडपंप और समरसेबल पंप का सहारा लेना पड़ रहा है.

आगरा की जनता के सामने 2 दिन से पानी का संकट खड़ा हुआ है. शहर के कई इलाकों में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह में पानी नहीं आया, जिसकी वजह से लोगों को पानी का इंतजाम करने के लिए या तो टैंकर बुलाना पड़ा या फिर आसपास के हैंडपंप और समरसेबल पंप का सहारा लेना पड़ा. जलकल विभाग द्वारा बताया गया कि बुलंदशहर के पालड़ा फॉल से आगरा के लिए 140 क्यूसेक गंगाजल अपर गंगा कैनाल के जरिए छोड़ दिया गया है. जिसके शोधन और घर तक सप्लाई के लिए समय लगेगा. ऐसे में शुक्रवार शाम तक ही शहर की जलापूर्ति सामान्य हो पाएगी. बता दें दशहरा से दिवाली के बीच आगरा को मध्य गंगा कैनाल के जरिए जलापूर्ति की गई. अपर गंगा कैनाल की सफाई के बाद जब इसे शुरू किया तो केवल 50 क्यूसेक पानी ही दो दिन से आया. इससे सिकंदराबाद से यमुना जल का एमबीबीआर प्लांट भी चलाना पड़ा. जलकल विभाग के महा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि अपर गंगा कैनाल से पानी आने के बाद बुलंदशहर के पालड़ा फॉल से आगरा को पानी मिलना शुरू हो गया है. यह पानी गुरूवार से मिल रहा है.

पानी के लिए रहवासियों को करना पड़ रहा संघर्ष

शोधन और जोनल पंपिंग स्टेशनों तक पहुंचने में समय लगेगा. इसलिए शुक्रवार सुबह कुछ जगह जलापूर्ति प्रभावित हुई है. शाम तक जलापूर्ति पूरी तरह से सुचारू हो जाएगी. गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह पानी न आने के चलते लोगों को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. यमुना पार क्षेत्र में ट्रांस यमुना, टेढ़ी बगिया, नराइच, शोभा नगर, रामबाग बस्ती के साथ कई इलाकों में पानी नहीं आया. जिसकी वजह से या तो लोगों को टैंकर से पानी खरीदना पड़ा या फिर आसपास के हैंडपंप और समरसेबल का सहारा लेना पड़ा. आगरा में करवा चौथ के त्योहार पर भी शहर के लोगों को जलापूर्ति नहीं हो पाई थी. करीब 3 दिन तक आगरा के लाखों लोगों को बिना पानी के काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि जलकल विभाग द्वारा शहर के कई इलाकों में पानी के टैंकर की आपूर्ति की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें