19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: हमीरपुर में खुलेगा दुनिया का पहला जल विश्वविद्यालय, यहां जानिए कौन-कौन सी मिलेगी डिग्री

हमीरपुर में दुनिया का पहला जल विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा गया है. भविष्य में जल की समस्या को देखते हुए इसकी पहल स्वीडन के पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. रविकांत पाठक और पद्मश्री से सम्मानित जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय ने की है.

यूपी के हमीरपुर जिले में दुनिया का पहला जल विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजा गया है. भविष्य में जल की समस्या को देखते हुए इसकी पहल स्वीडन के पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. रविकांत पाठक और पद्मश्री से सम्मानित जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय ने की है. इस प्रस्ताव को पूर्व जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण ने उच्च शिक्षा विभाग को भी भेज दिया है. विश्वविद्यालय के लिए प्रो. पाठक ने 25 एकड़ जमीन भी दान की है.

हमीरपुर के रिईपारा निवासी प्रो. आरके पाठक यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग (स्वीडन) में पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिक हैं. उन्होंने बताया कि जल विश्वविद्यालय में जल्द ही देश-दुनिया के लोग जल संरक्षण का पाठ पढ़ने आएंगे. उन्होंने कहा कि यह पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां छात्र व शोधार्थी जल की कमी से पैदा हो रही समस्याओं के लिए पुरातन व आधुनिक तकनीकों के माध्यम से समाधान खोजेंगे. यहां यूजीसी के मानकों के मुताबिक स्नातक व परास्नातक के पाठ्यक्रम संचालित होंगे, जिसमें जल संरक्षण व जल संकट को कोर्स के रूप में जोड़ा जाएगा.

Also Read: Asia’s Biggest Park: लखनऊ में बना है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित
विश्वविद्यालय का शिक्षा संकाय का प्रस्ताव तैयार

विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है. जिसमें पांच कोर्स संचालित होंगे. इसमें जल विज्ञान, जल अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी, जल प्रबंधन, जल और मानविकी एवं जल और अंतरिक्ष होंगे. साथ ही विभिन्न गतिविधियां भी प्रस्तावित की गई हैं. जिसमें समाज के लिए जल, प्रकृति के लिए जल, जल संसाधन निरीक्षण और मूल्यांकन, जल संस्थान, जल आपदा प्रबंधन है.

वहीं, विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण (पूर्व डीएम हमीरपुर), डॉ. चंद्रभूषण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पद्मश्री उमाशंकर पांडेय व प्रो. आरके पाठक ने जल विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया था. जिसमें यूजीसी के सभी मानकों को पूरा करने के साथ जल संरक्षण व जल की समस्या को खत्म करने के लिए रिसर्च के साथ दान की गई जमीन की पूरी जानकारी थी. यह दुनिया का पहला जल विश्वविद्यालय होगा. प्रस्ताव शासन के साथ उच्च शिक्षा विभाग को 30 अगस्त को भेज दिया गया था.

वहीं, पद्मश्री जलयोद्धा, उमाशंकर पांडेय ने कहा कि बुंदेलखंड ही नहीं, धीरे-धीरे पूरी दुनिया में जल संकट एक बहुत बड़ा समस्या बनने वाला है. इसलिए जल संरक्षण को सीखना व जल संकट से आने वाली समस्याओं का समाधान खोजना जरूरी है. इसलिए दुनिया के पहले जल विश्वविद्यालय की स्थापना की पहल की गई है. शासन से अनुमति मिलते ही विश्वविद्यालय खोला जाएगा.

हमीरपुर सेवा योजन कार्यालय में लगा एक दिवसीय रोजगार मेला

हमीरपुर के सेवा योजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें 50 से अधिक अभ्यर्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया. जिसमें इस मेले में एलआईसी प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइटफ्यूचर आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ एवं ग्रो-फास्ट ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ सहित 3 कंपनियों के चयनकर्ताओं ने रोजगार मेले में पहुंच कर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया.

हमीरपुर सेवा योजन कार्यालय इस तरह के आयोजन करता रहता है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जा सके. इस आयोजित मेले में पहुंची कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर चयन किया गया. सेवा योजन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि समय-समय पर शासन के निर्देश पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. आगे भी ऐसे ही रोजगार मेले के आयोजन होते रहेगें.

मेले में तीन कंपनियों ने अभ्यर्थियों का लिया इंटरव्यू

अधिकारी ने बताया की आज के इस मेले में तीन कंपनियों के लोग यहां पहुंचे थे. जिन्होंने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया है. जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, उनको कंपनियों द्वारा काल लेटर भेजकर बुलाया जाएगा. अधिकारी ने बताया की ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिले इसके लिए उनके विभाग की तरफ से समय समय पर इस तरह के आयोजन कए जाते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें