23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Dhupguri By-Election Result : तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

WB Dhupguri By-Election Result Updates : जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने जीत का परचम लहराया है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.सत्ताधारी दल ने बीजेपी को हरा कर धूपगुड़ी पर कब्जा कर लिया है. काउंटिंग में कड़ी टक्कर के बाद तृणमूल ने धूपगुड़ी सीट बीजेपी से छीन ली है. धूपगुड़ी उपचुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में...

लाइव अपडेट

तृणमूल ने धूपगुड़ी क्षेत्र को अलग उपमंडल घोषित करना बीजेपी की हार का बना सबब

धूपगुड़ी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल को समर्थन करने की अपील करते हुए सांसद बनर्जी ने यह भी कहा कि यदि उक्त सीट पर उनकी पार्टी की जीत होती है, तो वह वादा करते हैं कि इस साल 31 दिसंबर तक धूपगुड़ी क्षेत्र को अलग उपमंडल घोषित कर दिया जायेगा. यहीं कारण बीजेपी की हार का सबब बना .

तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार 313 वोटों से जीते, बाकियों को कितने वोट मिले ?

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर धूपगुड़ी पर कब्जा कर लिया है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार 313 वोटों से जीते. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय को 96 हजार 961 वोट मिले है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय को 92 हजार 648 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय को 13 हजार 666 वोट मिले.

लोगों को ममता के विकास पर भरोसा :  फिरहाद हकीम

धूपगुड़ी में सत्ताधारी पार्टी की जीत पर मंत्री फिरहाद हकीम ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस दिन फिरहाद हकीम ने कहा कि लोगों को ममता बनर्जी के विकास पर भरोसा है. विकास पर अंतिम फैसला होगा, सांप्रदायिकता पर नहीं. भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान देश से बाहर निकालने का रास्ता तैयार कर रही है जनता.

अभिषेक बनर्जी  ने धूपगुड़ी के लोगों को दिया धन्यवाद

तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल उम्मीदवार की जीत के बाद सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स (पूर्व में ट्विटर)' पर पोस्ट कर धुपुगुड़ी के लोगों और तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा नफरत और कट्टरता की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति अपनाने के लिए धूपगुड़ी के लोगों को धन्यवाद. लोगों से जुड़ने के लिए अथक प्रयास करने के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सलाम. हम धूपगुड़ी के विकास को सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

धूपगुड़ी में उत्सव का माहौल

धूपगुड़ी में उत्सव का माहौल है. जैसे ही पार्टी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय जीते. सत्तारूढ़ तृणमूल के समर्थकों ने धूपगुड़ी में उत्सव का माहौल है. समर्थकों ने मिठाइयां बंटनी शुरू कर दी है. तृणमूल नेता व पूर्व मंत्री गौतम देव ने गाना गाकर जीत का जश्न मनाया.

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने जीत का परचम लहराया

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने जीत का परचम लहराया है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. सत्ताधारी दल ने बीजेपी को हरा कर धूपगुड़ी पर कब्ज़ा कर लिया है. काउंटिंग में कड़ी टक्कर के बाद तृणमूल ने धूपगुड़ी सीट बीजेपी से छीन ली है.

भाजपा और तृणमूल के बीच जंग जारी

धूपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा व तृणमूल के बीच जंग जारी है. सातवें राउंड की समाप्ति पर निर्मल चंद्र राय भाजपा प्रत्याशी से 2 हजार 931 वोटों से आगे हो गये. तृणमूल उम्मीदवार को 72 हजार 440 वोट मिले. बीजेपी को 69 हजार 509 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार को 10 हजार 62 वोट मिले.

धूपगुड़ी में मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल ने भाजपा के खिलाफ लगाए नारे

धूपगुड़ी में मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा चोर है के नारे लगाए. जिसके बाद भाजपा की ओर से भी तृणमूल पलटवार किया गया.

भाजपा से 2,931 वोटों से तृणमूल कांग्रेस निकली आगे

धूपगुड़ी उपचुनाव के सातवें दौर की गिनती खत्म हो गई है. सातवें राउंड की गिनती खत्म होने पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय से 2,931 वोटों से आगे चल रहे हैं. छठे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल 3773 वोटों से आगे चल रही थी.

भाजपा से 3773 वोटों से तृणमूल कांग्रेस निकली आगे

धूपगुड़ी उपचुनाव की गिनती में समय-समय पर बदलते जा रहा है. छठे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल प्रत्याशी काफी आगे बढ़ गये है. छठे राउंड की समाप्ति पर निर्मल चंद्र राय बीजेपी प्रत्याशी से 3 हजार 773 वोटों से आगे हो गये है. तृणमूल उम्मीदवार को 62 हजार 602 वोट मिले. बीजेपी को 58 हजार 829 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार को 8 हजार 229 वोट मिले है.

धुपगुड़ी उपचुनाव में पांचवें दौर के अंत में, तृणमूल उम्मीदवार आगे बढ़े

धूपगुड़ी में  पांचवें राउंड के अंत में तृणमूल फिर से भाजपा से आगे हो गई है. लगातार वोटों की गिनती में बदलाव नजर आ रहा है. धूपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी-तृणमूल के बीच जंग जारी है. पांचवें राउंड की समाप्ति पर निर्मल चंद्र राय बीजेपी प्रत्याशी से 962 वोटों से आगे हो गये. पांचवें राउंड की समाप्ति पर तृणमूल को 50 हजार 441 वोट मिले. बीजेपी को 49 हजार 479 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार को 5 हजार 590 वोट मिले.

भाजपा 800 वोटों से तृणमूल से आगे

धूपगुड़ी में पांचवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय फिर आगे निकल गईं है. वह तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्रा को पीछे धकेलते हुए 800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस समर्थित सीपीएम उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय कई वोटों से पीछे चल रहे हैं.

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार ने भाजपा को छोड़ा पीछे

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. धुपगुड़ी उपचुनाव में चौथे राउंड की समाप्ति पर निर्मल चंद्र राय बीजेपी प्रत्याशी से 360 वोटों से आगे हो गये. चौथे राउंड की समाप्ति पर तृणमूल को 39 हजार 96 वोट मिले. बीजेपी को 38 हजार 736 वोट मिले है.

आखिर धूपगुड़ी पर किसका होगा कब्जा 

2019 के लोकसभा चुनाव में जलपाईगुड़ी सीट से बीजेपी के जयंत रॉय ने 1,84,004 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. धूपगुड़ी विधानसभा में भी बीजेपी आगे रही. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 4,355 वोटों से जीत हासिल की थी. पार्टी का वोट शेयर 45.65 फीसदी रहा. वहीं, तृणमूल को 43.75 फीसदी वोट मिले. काफी पीछे रही सीपीएम को 5.73 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में वह आंकड़ा नहीं रहा. जिला परिषद स्तर पर तृणमूल को 47.60 फीसदी वोट मिले. वहां बीजेपी को 39.20 फीसदी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 12.10 फीसदी वोट मिले थे. इससे सीधा हिसाब लगाया जा सकता है कि तृणमूल के वोट थोड़े बढ़े हैं जबकि भाजपा के वोट लेफ्ट में आये थे. क्या धूपगुड़ी का उपचुनाव भाजपा के नुकसान की भरपाई कर पाएगा. आखिरकार धूपगुड़ी पर किसका कब्जा हाेगा थोडी देर में सामने आएगा.

धूपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा 1018 वोटों से चल रही है आगे

धूपगुड़ी उपचुनाव में दूसरे दौर की गिनती के बाद बीजेपी आगे चल रही है. दूसरे राउंड के अंत में बीजेपी उम्मीदवार तापसी राॅय को 18,165 वोट मिले. वहीं, तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र को 17,147 वोट मिले. यानी बीजेपी 1018 वोटों से आगे चल रही है.

धूपगुड़ी उपचुनाव में वोटों की गिनती में आगे चल रही है बीजेपी

धूपगुड़ी उपचुनाव में वोटों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है. पहले राउंड के अंत में बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय आगे चल रही हैं. बीजेपी तृणमूल के निर्मल चंद्र रॉय से 1564 वोटों से आगे. पहले राउंड की समाप्ति पर बीजेपी को 8 हजार 892 वोट मिले. पहले राउंड में तृणमूल उम्मीदवारों को 7 हजार 328 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार को 1 हजार 310 वोट मिले.

आखिर क्यों हो रहा है धूपगुड़ी उपचुनाव 

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बिष्णु पद रे के निधन से धूपगुड़ी सीट रिक्त हुई थी. राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कॉलेज के प्राध्यापक निर्मल चंद्र रॉय को चुनाव में उतारा है, भाजपा ने 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की पत्नी तापसी रॉय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोकगायक ईश्वर चंद्र रॉय को मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया है.

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. हालांकि मतगणना के रुझानों से पता चल रहा है कि भाजपा प्रत्यासी तापसी राॅय सबसे आगे है.

धूपगुड़ी उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय चल रही है आगे

धूपगुड़ी चुनाव परिणाम 2023 मतपत्रों की गिनती में बीजेपी व तृणमूल में कड़ी टक्कर जारी है. शुरुआत में बीजेपी पीछे थी लेकिन अब वह आगे चलने लगी है. पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय चल रही है आगे. पोस्टल बैलेट में बीजेपी को 418 वोट मिले. तृणमूल को 160 वोट, लेफ्ट उम्मीदवार को 127 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें