15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Election 2021: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, कड़ी सुरक्षा के बीच तीन जिलों की 31 सीटों पर मतदान 6 अप्रैल को

WB Election 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के लिए तीसरे चरण का प्रचार का शोर रविवार शाम 5 बजे थम गया. कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के तीन जिलों हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना की 31 विधानसभा सीटों पर मंगलवार (6 अप्रैल, 2021) को मतदान होगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के लिए तीसरे चरण का प्रचार का शोर रविवार शाम 5 बजे थम गया. कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के तीन जिलों हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना की 31 विधानसभा सीटों पर मंगलवार (6 अप्रैल, 2021) को मतदान होगा.

बंगाल में दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 27 मार्च और 1 अप्रैल को क्रमश: 30-30 सीटों के लिए मतदान कराये गये. तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल को बंगाल में दो जनसभाएं करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं.

Also Read: Political Violence in Bengal Chunav 2021: चुनाव से पहले बढ़ रहा तनाव, ठाकुरपुकुर में तृणमूल-भाजपा समर्थक भिड़े

तीसरे चरण के मतदान में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने की कोई कोशिश न हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की 618 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है.

Undefined
Wb election 2021: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, कड़ी सुरक्षा के बीच तीन जिलों की 31 सीटों पर मतदान 6 अप्रैल को 3

तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों के लिए 205 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे. 78 लाख 52 हजार 425 मतदाता 10 हजार 871 बूथ पर इन प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबायेंगे. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 16 सीट दक्षिण 24 परगना जिले में हैं.

Also Read: Political Violence in Bengal Chunav 2021: पहले चरण की वोटिंग से पहले पटाशपुर, खेजुरी में रात भर हुई बमबाजी में थाना प्रभारी गंभीर दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर होगी वोटिंग

दक्षिण 24 परगना की कुल 16 सीटें बांसती, कुलतलि, कुलपी, रायदीघि, मंदिरबाजार, जयनगर, बारुईपुर पूर्व, कैनिंग पश्चिम, कैनिंग पूर्व, बारुईपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व, मगराहाट पश्चिम, डायमंडहार्बर, फलता, सातगाछिया, विष्णुपुर हैं.

Undefined
Wb election 2021: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, कड़ी सुरक्षा के बीच तीन जिलों की 31 सीटों पर मतदान 6 अप्रैल को 4
हुगली जिला की 8 विधानसभा सीटें

हुगली जिला की 8 विधानसभा सीट जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनियाखाली, तारकेश्वर, पुरशुरा, आरामबाग, गोघाट और खानाकुल में 6 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

हावड़ा जिला में 7 सीट पर चुनाव

तीसरे चरण में हावड़ा जिला की सबसे कम 7 सीटों पर मतदान होना है. जिन विधानसभा सीटों पर इस चरण में वोटिंग होगी, उनमें उलुबेड़िया उत्तर, उलुबेड़िया दक्षिण, श्यामपुर, बागनान, आमता, उदयनारायणपुर और जगतबल्लभपुर शामिल हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें