WB News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली जिला में हुई हालिया हिंसा पर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि हाल ही में हावड़ा के शिबपुर और हुगली के रिषड़ा में जो हिंसा हुई है, उस पर उसने क्या कदम उठाये हैं. इतना ही नहीं, हनुमान जंयती के दौरान शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाये हैं.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि फिर कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सरकार केंद्रीय बलों की तैनाती का आग्रह कर सकती है. बता दें कि हुगली जिले के रिषड़ा में सोमवार रात हुुए बवाल के बाद मंगलवार को शांति रही, लेकिन तनाव अब भी व्याप्त है. ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इलाके में धारा 144 लागू है. इंटरनेट सेवा अब भी बंद है.
Also Read: Howrah Violence: हिंसा के बाद बंगाल के दक्षिण हावड़ा में धारा 144, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से की बात
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रिषड़ा में हिंसा की घटनाओं पर चिंता जतायी है. उन्होंने रिषड़ा में घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि उसने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए श्रीरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्धारित धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया मंच हटा दिया.
ज्ञात हो कि रिषड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान रविवार शाम को सबसे पहले झड़पें हुईं थीं. इस शोभायात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के विधायक बिमान घोष मौजूद थे. घटना में विधायक घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: हावड़ा हिंसा: गृहमंत्री अमित शाह ने की बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात, कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में अपनी पार्टी की ओर से आयोजित सभा में भाजपा और उनके नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. हावड़ा और हुगली में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा पर साफ कर दिया कि वह दंगाइयों को बचकर भागने नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि हम सीबीआई और ईडी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा कराकर भगवान राम के नाम को बदनाम किया है. हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है.