माध्यमिक परीक्षार्थियों को 22 से मिलेगा एडमिट कार्ड, प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए बोर्ड ने की व्यवस्था

अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने स्पष्ट किया है कि माध्यमिक परीक्षा बच्चे को गोद में लेकर नहीं दी जा सकती है. तीन माह के गोद के बच्चे को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. यह भी बताया गया है कि परीक्षा के दौरान बच्चे को तीन घंटे तक स्तनपान नहीं कराया जा सकता है.

By Shinki Singh | January 10, 2024 5:23 PM
an image

पश्चिम बंगाल में दो फरवरी से शुरू होनेवाली माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) के लिए 22 जनवरी से बोर्ड के संबंधित कैंप कार्यालय से छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी एक सूचना में दी गयी. बोर्ड के सचिव सुब्रत घोष द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि सभी हाइस्कूल अपने माध्यमिक के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 22 जनवरी की सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक संग्रहित कर सकते हैं. बोर्ड के संबंधित कैंप कार्यालय से एडमिट कार्ड वितरित किये जायेंगे. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड 24 जनवरी से स्कूल से ले सकते हैं. अगर किसी एडमिट कार्ड में कोई भूल रह जाती है, तो इसके लिए स्कूल हेड्स रीजनल काउंसिल कार्यालय में 29 जनवरी के अंदर करेक्शन करवा सकते हैं. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. यह सूचना सभी स्कूलों को भेज दी गयी है.

माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए बोर्ड ने की विशेष व्यवस्था

गत कई वर्षों में माध्यमिक प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं. अब प्रश्नपत्र लीक होने की घटना को रोकने के लिए विशेष उपाय किये जा रहे हैं. अगर प्रश्नपत्र लीक होने की घटना सामने आती है, तो यह जानना आसान हो जायेगा कि यह किस परीक्षा केंद्र से लीक हुई है. इस तरह का मैकेनिज्म परीक्षा केंद्रों के लिए बनाया जा रहा है. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने दी. गौरतलब है कि माध्यमिक परीक्षा दो फरवरी से शुरू होगी. इससे पहले, सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं.

प्रत्येक प्रश्नपत्र का अलग-अलग कोड होगा,

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अब तक माध्यमिक परीक्षाओं में माताएं अपने बच्चों को गोद में लेकर परीक्षा देती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने स्पष्ट किया है कि माध्यमिक परीक्षा बच्चे को गोद में लेकर नहीं दी जा सकती है. तीन माह के गोद के बच्चे को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. यह भी बताया गया है कि परीक्षा के दौरान बच्चे को तीन घंटे तक स्तनपान नहीं कराया जा सकता है. गौरतलब है कि प्रश्न पत्र लीक होने की घटना से बोर्ड की काफी किरकिरी होती है. इसकी रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. इससे यह भी आसानी से समझा जा सकेगा कि प्रश्नपत्र किसी परीक्षार्थी ने लीक की है या फिर परीक्षा केंद्र ने. प्रत्येक प्रश्नपत्र का अलग-अलग कोड होगा, जिससे यह समझ में आ जायेगा कि प्रश्नपत्र किस सोर्स से लीक हुआ है.

Exit mobile version