Loading election data...

WB News: सीएम ममता के आश्वासन के बाद नोबेल विजेता अमर्त्य सेन की सुरक्षा बढ़ी, दी गई जेड प्लस सिक्योरिटी

विश्व भारती यूनिवर्सिटी के जमीन विवाद में मिले सीएम बनर्जी के समर्थन के बाद आज से नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दे दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 12:32 PM

बोलपुर, मुकेश तिवारी. भूमि विवाद को केंद्र कर विश्व भारती के कुलपति और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के बीच चल रहे विवाद को लेकर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया था. हस्तक्षेप के बाद आज रविवार से ही मुख्यमंत्री के दिए गए आश्वासन के बाद नोबेल विजेता अमर्त्य सेन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अमर्त्य सेन को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया हुई है.

सीएम ममता बनर्जी ने दिया था आश्वासन

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था जो कि आज से लागू कर दिया गया है. इस बावत अमर्त्य सेन के घर के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले की दौरे के दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की घोषणा की थी. उस संबंध में प्रशासन ने आज रविवार से कार्रवाई की है. मौजूदा हालात को देखते हुए अमर्त्य सेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज रविवार सुबह से ही नोबेल पुरस्कार विजेता के शांति निकेतन निवास प्रतीची को चारों तरफ से सुरक्षा कवच में लपेट दिया गया है. जल्द ही अमर्त्य सेन कोलकाता जाने वाले हैं.

Also Read: WB News: अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीएसएफ पर साधा निशाना, कूचबिहार मौत को लेकर कही बड़ी बात
अमर्त्य सेन करेंगे सीएम से मुलाकात

इस बाबत श्री सेन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे. बताया जाता है कि एक बार फिर विश्व भारती के कुलपति द्वारा अमर्त्य सेन के भूमि विवाद को केंद्र कर मापी की प्रक्रिया के लिए कहा गया है. ऐसे में अमर्त्य सेन स्वयं ही बीएलआरओ बोलपुर कार्यालय पहुंचकर अपनी भूमि से संबंधित कागजातों और म्यूटेशन को लेकर बातचीत करने गए हुए थे. इस बीच विश्व भारती लगातार उन पर पत्र लिखकर दबाव देने की कोशिश कर रहा है. किसी तरह की फिर कोई अप्रिय घटना या अशांति कायम ना हो इसे देखते हुए आज से ही अमर्त्य सेन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है.

ममता बनर्जी ने दिया था अमर्त्य सेन का साथ

बताया जाता है कि बीरभूम दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अमर्त्य सेन के प्रतिची आवास पर पहुंची थी और वहां उन्होंने अमर्त्य सेन के भूमि से संबंधित कागजातों को निकाल कर उन्हें सौंपा था और साफ तौर पर कहा था कि यह भूमि अमर्त्य सेन की ही है. विश्व भारती जो दावा कर रही है वह बेबुनियाद है .

Next Article

Exit mobile version