WB News: माड़ग्राम में दो ड्रमों में मिले 40 बम, इलाके में मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बीरभूम के माड़ग्राम में दो ड्रम भर्ती करीब 40 बम मिले हैं. बम मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 12:23 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के माड़ग्राम थाना इलाके के तपन ग्राम में मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो ड्रमों में करीब 40 ताजा बम खोजे हैं. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय तपन ग्राम के लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया गुप्त सूचना के बाद गांव के याकूब शेख के घर के पीछे से उक्त दो ड्रम में करीब 40 बम को खोजा है. बम मिलने के बाद घटनास्थल को पुलिस ने घेर लिया है. घटना सामने आने के बाद सीआईडी और बम निरोधक दस्ते को सूचना भी दे दी गई है.

माड़ग्राम में पहले भी मिल चुके हैं बम

तीन दिन पूर्व ही सदाईपुर थाना क्षेत्र से पांच ड्रम में करीब 80 बम मिले थे. इसके पूर्व माड़ग्राम में पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता सुजाउद्दीन शेख के घर से तीन झोला में करीब 15 बम खोजा था. इसके साथ ही लालमोहनपुर स्थित परित्यक्त पंप हाउस से पुलिस ने ड्रम में बम खोजा था. आज फिर मिली बमों को लेकर तत्काल सीआईडी और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है. बम निरोधक दस्ते के लोग मौके वारदात पर पहुंचकर ड्रम में मिले बम को खोजकर कर उसे निष्क्रिय करेंगे .

पुलिस चला रही है धरपकड़ अभियान

आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा जिले भर के प्रत्येक थाना क्षेत्रों ने रूट मार्च और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के पूर्व इलाके में अवैध रूप से बम को जमा करने का काम शुरू हो गया है और इन्हीं बमों को और इन अपराधियों को धरपकड़ करने के लिए ही अभी से ही जिला पुलिस द्वारा रूट मार्च और अपराधियों की धरपकड़ शुरू होने से लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों से बमों की बरामदगी हो रही है.

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

रूट मार्च के कारण अभी तक एक सौ से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कई ड्रमों में सैकड़ों बम विगत एक सप्ताह में बरामद कर उसे निष्क्रिय किया गया है. आज की घटना को लेकर जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है की शासक दल के लोग बीरभूम जिले को बम और बारूद का ढेर बना कर रख दिए हैं. आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अभी से ही शासक दल के लोग तथा उनके समर्थक बम और बारूद इकट्ठा कर रहे हैं. इसका प्रमाण एक के बाद एक बम की बरामदगी से जिले में देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version