WB News: दुर्गापुर में अपराधियों की दबंगई, कोयला व्यवसाई के भाई पर की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता के दुर्गापुर में अपराधियों की दंबगई बढ़ते जा रही है. यहां रविवार रात अपराधियों ने एक कोयला व्यवसाई के भाई पर फायरिंग कर दिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में व्यक्ति को गोली नहीं लगी.
अविनाश यादव, दुर्गापुर. दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित बंगाल अंबुजा कालोनी के 25 नंबर स्ट्रीट स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय के कर्णधार रितेश सिंह पर रविवार की देर रात तकरीबन 8:30 बजे अपराधियों ने फायरिंग कर दी. राहत की बात यह रही कि गोली कार्यालय के दीवार पर लगी. वहीं फायरिंग की घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना की पुलिस एवं पुलिस के एसीपी तथागत पांडे एवं दुर्गापुर थाना प्रभारी सोमेन सिन्हा ठाकुर सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले घटना सामने आने के बाच से जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की तलाश जारी है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक 25 नंबर स्ट्रीट में कोयला व्यवसाई लोकेश सिंह के भाई रितेश सिंह का ट्रांसपोर्ट का कार्यालय है. सूत्रों ने बताया कि रितेश सिंह तकरीबन 8:00 बजे के बाद अपने एक सहयोगी के साथ कार्यालय में बैठे हुए थे. उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात व्यक्ति कार्यालय में घुसकर रितेश सिंह ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.
बाल-बाल बची जान
हालांकि राहत वाली बात यह रही की गोली रितेश सिंह कुणाला के कार्यालय के दीवार पर लगी और रितेश सिंह बाल-बाल बच गए. वहीं फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. अपराधियों को पकड़ने के लिए सिटी सेंटर के सभी रूटों पर नाका चेकिंग शुरू कर दी गई. गोली किन कारणों से चलाई गई . इसके लेकर पुलिस की छानबीन और जांच जारी है.