WB News: आसनसोल में बीजेपी पार्षद के घर में लगी आग, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी पार्षद के घर में भयंकर आग लग गई. घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 10:35 AM

आसनसोल, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में रविवार प्रातः अचानक नगर निगम के वार्ड नंबर 106 के बीजेपी पार्षद इंद्राणी आचार्य और बीजेपी नेता तथा पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य के घर में आग लग गई. आग की घटना सामने आने के बाद अफरा तफरी मच गयी. रविवार तड़के अचानक लगी इस भयावह आग को फैलते देख परिवार के लोग आनन फानन में घर से बाहर निकल आए. वहीं तत्काल दमकल विभाग को सूचना भी दी गई. कुछ ही देर में आग घर के कई हिस्सों में फैल गई.

4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की गई. आग को नियंत्रित करने में दमकल विभाग को करीब 4 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. लेकिन इस आगजनी में घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया. प्रारंभिक जांच में दमकल विभाग का अनुमान है की आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. आसनसोल नगर निगम के पार्षद के घर में सुबह तड़के आग लगने की सूचना के बाद आस पास के लोगों में भी आतंक मच गया था.

घर का सामान जलकर हुआ खाक

स्थानीय लोगों तथा परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आग आज सुबह लगी थी. संभवत: यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और देखते ही देखते आग समूचे घर के कई हिस्सों में फैल गई हालांकि इस घटना में किसी के चोट लगने अथवा हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन लाखों रुपए से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है. दमकल विभाग मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version