पश्चिम बंगाल में जगदल निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी हिंसा के दौरान कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता कमल मंडल के मां की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में अब सीबीआई ने दो महिलाओं को भगड़ो घोषित करते हुए इनकी जानकारी देने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया है.
सीबीआई ने इन दो महिलाओं के लिए पचास- पचास हजार रुपये का ईनाम रखा है. इन दोनों महिलाओं के सोवा रानी मंडल की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है. चुनाव से पूर्व यह हिंसा हुई थी.
पश्चिम बंगाल के चुनाव में चुनावी हिंसा की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. जगदल निर्वाचन क्षेत्र में कथित चुनावी हिंसा में सोवा रानी मंडल की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 3 सितंबर 2021 को रतन हलदर को गिरफ्तार किया.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में 2 मई को जगदल निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के बूथ अध्यक्ष कमल मंडल के घर पर हमला किया गया. इस हमले में कथित तौर पर उनकी मां सोवा रानी मंडल की हत्या कर दी गयी. इस मामले के सीबीआई जांच के आदेश दिये गये. कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में विशेष जांच दल गठित की गयी