WBSSC Scam : शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती

WBSSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 6:54 AM
an image

WBSSC Scam: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था. कोर्ट से उन्हें अगली पेशी तक अस्पताल में रहने की अनुमति मिली है. इससे पहले पार्थ चटर्जी के अधिवक्ता सोमनाथ मुखर्जी ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें हॉट संबंधी दिक्कते हैं. हमने मांग की कि अगर ईडी की हिरासत दी जाती है तो उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं दी जानी चाहिए.

अर्पिता मुखर्जी की भी हुई गिरफ्तारी

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर बीती रात छापेमारी की थी. अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश बरामद हुआ. नोट 500 और 2000 के नोटों में थे. ईडी सूत्रों से जानकारी मिली है कि अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. अर्पिता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. अर्पिता मुखर्जी के परिसर से करीब 20 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए.


26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए थे पार्थ चटर्जी

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को पहले दिन में गिरफ्तार किया था और उन्हें बैंकशाल अदालत में एक न्यायाधीश के सामने पेश किया. न्यायाधीश ने पार्थ चटर्जी को दो दिन के लिए ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया. धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) अदालत ने मामले की सुनवाई नहीं की, क्योंकि आज शनिवार का दिन है. चटर्जी को उनके आवास पर करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया

दो मंत्रियों सहित करीब 12 व्यक्तियों के घरों पर एकसाथ हुई थी छापेमारी

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के तहत सीबीआई (CBI) सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह-सी और डी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. ईडी घोटाले में राशि कहां से आयी और कहां गई इसकी पड़ताल कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में दो मंत्रियों सहित करीब 12 व्यक्तियों के घरों पर एकसाथ छापेमारी की थी और करीब 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये थे.

Also Read: Sedition Case: देशद्रोह मामले में शरजील इमाम को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

Exit mobile version