Loading election data...

बीरभूम में पंचायत चुनाव से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

बीरभूम में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने मल्लारपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत हथियार बरामद किए हैं. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 2:56 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना के जबूनी गांव के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में बम बनाने के सामान और हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक शख्स की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापामारी कर यह कार्रवाई की है.

रिवॉल्वर के साथ 21 राउंड गोली भी जब्त

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जबूनी गांव में भी छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में बम बनाने के सामान, अस्त्र-शस्त्र समेत तीन हथियार और गोली जब्त किए गये. इस दौरान तीन रिवॉल्वर के साथ 21 राउंड गोली भी जब्त की गई है. मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम मनी शेख बताया गया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. हथियार कहां से आए थे और कहां सप्लाई किए जाने वाले थे? इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं? इन सभी सवालों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: ममता बनर्जी की बैठक से पहले टीएमसी में टूट, नलहाटी अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, विधायक की वजह से तोड़ा नाता

पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट है पुलिस

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार बीरभूम जिले में छापेमारी अभियान चला रही है. चूंकि, चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के बिगड़ने का सबसे ज्यादा डर होता है. प्रशासन को हर तरह से चौकन्ना होकर काम करना होता है, इसलिए बीरभूम पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी हुई है.

सैकड़ों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध अस्त्र-शस्त्र और बम बरामद किए गए हैं. एक बार फिर जिले में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी से जिला पुलिस सकते में है. हालांकि, मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version