18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बढ़ी असलहे की डिमांड, हथियार के साथ तृणमूल कार्यकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

तलाशी में कार से एक चॉपर, बंदूक (पिस्टल) और कई राउंड कारतूस बरामद हुए. कार से कैश भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम खलील अली मुल्ला, अमीनुद्दीन मोल्लू, रमजान मुल्ला और नजरूल लश्कर हैं. सभी कैनिंग के ही रहने वाले हैं.

पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले असलहे की डिमांड बढ़ गयी है. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में एक तृणमूल कार्यकर्ता समेत चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की इन सभी को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने के बाहर सोना इलाके से गिरफ्तार किया गया.

कार में कैनिंग से बारुईपुर की ओर जा रहे थे 4 लोग

पुलिस ने बताया में रविवार की रात एक कार में 4 लोग कैनिंग से बारुईपुर की ओर जा रहे थे. पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उनके पास हथियार हैं. पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस को अपने पीछे आता देखकर अपराधी कार लेकर भागने की कोशिश करने लगे. इससे पुलिस का शक और बढ़ गया. कार का पीछा कर पुलिस ने भाग रहे लोगों के कार की तलाशी ली.

Also Read: पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के दौरान फायरिंग, टीएमसी के 2 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल
पिस्टल, कारतूस और चॉपर बरामद

तलाशी में कार से एक चॉपर, बंदूक (पिस्टल) और कई राउंड कारतूस बरामद हुए. कार से कैश भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम खलील अली मुल्ला, अमीनुद्दीन मोल्लू, रमजान मुल्ला और नजरूल लश्कर हैं. ये सभी लोग कैनिंग के ही रहने वाले हैं. आरोपियों पर कई हत्या और डकैती के आरोप हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले बढ़ी सियासी सरगर्मी, केंद्र सरकार के खिलाफ रातभर धरने पर बैठीं ममता बनर्जी
अपराधियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

पुलिस के मुताबिक, आरोपी खलील मोल्ला कैनिंग थाने के तेंगरखाली का रहने वाला है. उसे सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है. खलील ने तीन साल पहले तृणमूल के प्रधान के पति की हत्या कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी तृणमूल के एक नेता को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इससे पहले कि वह घटना को अंजाम दे पाता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. चारों अपराधियों को सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया और उनकी रिमांड मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें