बेमौसम बारिश से कानपुर के किसान हुए परेशान, खेतों में गिरी गेहूं और लाही की फसल, जानें मौसम अपडेट

UP Weather: मौसम विभाग ने 21 मार्च तक ओलावृष्टि व बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार से ही मौसम का रुख बदल गया था और शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 3:48 PM
an image

कानपुर . सर्दी वाले पौष और माघ माह में थोड़ी बरसात से गेहूं सरसों और अन्य रवि फसलों को तो फायदा पहुंचता है. लेकिन इस बार बेमौसम बारिश से किसान परेशान है. क्योंकि खेतों में गेहूं पका खड़ा हुआ है या फिर पकने की ओर है. तेज हवाओं संग हुई बारिश से गेंहू लाही समेत अन्य फसलें खेतो में पट पड़ गई है. हवाई मौसम विभाग ने 21 मार्च तक ओलावृष्टि व बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार से ही मौसम का रुख बदल गया था और शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी. जो रुक-रुक कर देर रात तक जारी थी. तेज चली हवाओं ने गेहूं की फसल को खेतों में बिछा दी है. बेमौसम बारिश से गेहूं के अलावा सरसों, मसूर ,चना, आलू, मटर, फूलगोभी, टमाटर जैसी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है.

21 मार्च तक ओलावृष्टि और बारिश की संभावना

वहीं किसान जब खेतों पर पहुंचे तो उनके भी होश उड़ गए. किसानों का कहना है कि इस बार जल्द गर्मी पड़ने के कारण गेहूं की बालियों के दाना वैसे भी कमजोर हैं. ऐसे में तेज हवा संग हुई बारिश से फसल खेतों में ही गिर गई है. जिससे सड़न होगी और नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं बारिश के चलते सरसों की कटाई भी बाधित हो गई है. अधिकांश क्षेत्रों में कटी पड़ी सरसों के नुकसान का खतरा मंडराने लगा है. वहीं कानपुर सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च तक स्थानीय स्तर पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. ऐसे में किसानों का कहना है कि खेतों में गेहूं समेत अन्य रवि की फसलें पकी हुई खड़ी है. अगर यही हाल रहा तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

Also Read: कानपुर में जिम ट्रेनर ने नशे का इंजेक्शन देकर किया गलत काम, फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रचाई शादी
खेतों में भरे पानी को तत्काल किसान निकाल रहे बाहर

जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में गेहूं की फसल पक चुकी है या फिर पकने की ओर है. निचले खेतों में पानी भरने से गेहूं सरसों समेत अन्य रवि फसलों और सब्जियों को बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वह अपने खेत से बारिश का पानी इकट्ठा ना होने दें. खेत में पानी भरा होगा तो हवा चलने पर फसल आसानी से गिर जाएगी. वहीं सरसों की फसल अगर पक गई है तो उसे किसान तत्काल काटकर सुरक्षित जगह पर रख ले. जिस सरसों की कटाई नहीं हुई है. उनकी पत्तियों में धब्बे, ब्लास्ट ,और स्टैम ब्लास्ट आने की आशंका है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version