Weather Alert: कोसी-सीमांचल में बुधवार तक बारिश का अलर्ट, 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Weather Alert: मौसम विभाग ने कोसी-सीमांचल यानी अररिया सहित आसपास के अन्य जिलों किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल में बुधवार तक तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2022 3:26 PM
an image

Weather Alert: मौसम विभाग ने कोसी-सीमांचल यानी अररिया सहित आसपास के अन्य जिलों किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल में बुधवार तक तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इससे इन जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किये जाने की संभावना है.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में क्रमश: रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, इस दौरान कुछ एक जगहों पर आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूरे राज्य में सतह से शून्य से नौ किलोमीटर ऊपर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं का दबाव बना हुआ है. इस कारण अररिया, किशनगंज, पूर्णिया सहित राज्य के अन्य स्थानों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी की आशंका है.

साथ ही मौसम विभाग ने मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जतायी है. अगले 48 से 72 घंटे के दौरान अररिया, किशनगंज, सुपौल सहित अन्य जगहों पर तेज हवा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी की संभावना व्यक्त की है. मालूम हो कि अररिया में जिले का शनिवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version