17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Update: मिचौंग चक्रवात के बाद लोहरदगा जिले में मौसम हुआ साफ, बढ़ी कनकनी

ठंड बढ़ते ही लोग ठंड से बचाव के प्रयास में जुट गये हैं. शाम होने से पहले ही कई चौक चौराहा में लोग अलाव की व्यवस्था कर आग तापते देखे गये. लोगों का कहना है कि शुरुआती ठंड से बचाना जरूरी है, क्योंकि ठंड का प्रकोप शुरुआती एवं अंतिम दौर में ही पड़ता है.

Weather Update: लोहरदगा जिले में लगातार दो दिनों से हुई बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम साफ रहा. मौसम साफ होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. लगातार दो दिन तक सूर्य की किरणें नहीं देखने के बाद चल रही कनकनी हवाओं के बहने से लोगों का दिनचर्या ही बदल गया है. ठंड के कारण सड़कों में विरानगी छायी रही. सरकारी कार्यालय में भी ग्रामीण इलाके से पहुंचने वालों की संख्या कम देखी गयी. सुबह नौ बजे के बाद ही लोग अपने घरों से निकले और अपनी काम निबटा लेने के बाद शाम होने से पहले ही अपने घरों को लौटने को बेताब दिखे. साप्ताहिक बाजार शुक्रवार होने के बावजूद शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की संख्या कम देखी गयी. बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षा सब्जी विक्रेताओं की संख्या कम रही. दिसंबर के महीने में लगातार हुई दो दिनों की बारिश के बाद किसान अपने फसल बचाने की जुगत में जुट गये हैं. जिन किसानों का धान काट कर खेतों में पड़ा है. वे किसान अपने धान की फसल को समेटने में लग गये हैं.

दूसरी ओर जिन किसानों के खेतों में सब्जी की फसल लगी हुई है, वे किसान सब्जी की फसल को कोहरा से बचाने के प्रयास में हैं. इधर, ठंड बढ़ते ही लोग ठंड से बचाव के प्रयास में जुट गये हैं. शाम होने से पहले ही कई चौक चौराहा में लोग अलाव की व्यवस्था कर आग तापते देखे गये. लोगों का कहना है कि शुरुआती मौसम में ही ठंड से बचाना जरूरी है, क्योंकि ठंड का प्रकोप शुरुआती एवं अंतिम दौर में ही पड़ता है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव जलाकर आग तापने की सूचना है. लोग पर्याप्त गर्म कपड़े पहन कर ही अपने घरों से निकलना उचित समझ रहे हैं.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में बर्बादी के निशान छोड़ गया तूफान मिचौंग, अब इस दिन से पड़ेगी जबरदस्त ठंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें